दिल्ली के यूट्यूबर ने मुंबई की महिला को धमकाकर लिए 19 लाख रुपये, हुआ गिरफ्तार
मुंबई पुलिस ने दिल्ली के यूट्यूबर पीयूष कात्याल को एक महिला से 19 लाख रुपये की ठगी और धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार किया है। महिला पीयूष के यूट्यूब वीडियो पर कमेंट और लाइक करने के बाद उसके संपर्क में आई थी। पीयूष ने मेडिकल इमरजेंसी बताकर महिला से पैसे मांगे और बाद में उसे ब्लैकमेल करके इंटरनेट मीडिया पर मैसेज सार्वजनिक करने की धमकी दी।

पीटीआई, मुंबई। दिल्ली के यूट्यूबर को महिला से 19 लाख रुपये ठगने और धमकी देने के आरोप में मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपित पीयूष कात्याल के यूट्यूब पर पांच लाख से अधिक फालोअर्स हैं।
कैसे आरोपी के संपर्क में आई महिला?
अधिकारी ने रविवार को बताया कि महिला ने पिछले सप्ताह उत्तर क्षेत्र साइबर पुलिस स्टेशन में धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई थी। महिला ने कहा कि वह पांच महीने पहले पीयूष के संपर्क में आई थी।
उसने पीयूष के वीडियो को लाइक और इस पर कमेंट किया था। इसके बाद वह उसके अकाउंट को फॉलो करने लगी। दोनों ने एक दूसरे को अपने फोन नंबर भी दिए। कुछ दिन पहले पीयूष ने मेडिकल इमरजेंसी का हवाला देते हुए उससे पैसे मांगे।
आरोपी ने दी धमकी
उसने पहले तो उसे मना कर दिया, लेकिन बाद में आरोपित ने उसे ब्लैकमेल किया और उसके मैसेज और चैट को इंटरनेट मीडिया पर सार्वजनिक करने की धमकी दी।
महिला ने उसे लगभग 19 लाख रुपये का भुगतान किया और इसके बाद साइबर पुलिस से संपर्क किया। पीयूष के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। उत्तर क्षेत्र साइबर पुलिस स्टेशन की टीम ने उसे 12 जून को दिल्ली में गिरफ्तार किया। जांच जारी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।