Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    DUSU चुनाव में मतदाताओं को लुभाने के लिए अनूठी पहल, बनाए गए गुलाबी बूथ और सेल्फी पॉइंट

    Updated: Tue, 16 Sep 2025 09:29 PM (IST)

    दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में कॉलेजों ने मतदाताओं को लुभाने के लिए अनूठी पहल की है। शहीद भगत सिंह कॉलेज में छात्राओं के लिए गुलाबी बूथ और सेल्फी पॉइंट बनाए गए हैं। मतदाताओं को लेक्चर बोनस दिया जाएगा। देशबंधु कॉलेज में हेल्प डेस्क स्थापित होंगे। इसका उद्देश्य चुनाव में छात्रों की अधिक भागीदारी सुनिश्चित करना है।

    Hero Image
    दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में कॉलेजों ने मतदाताओं को लुभाने के लिए अनूठी पहल की है। फाइल फोटो

    शालिनी देवरानी, ​​दक्षिणी दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव (डूसू) में कॉलेज गुलाबी बूथ और आकर्षक सेल्फी पॉइंट के जरिए युवा मतदाताओं को आकर्षित करेंगे और उपस्थिति बोनस देकर मतदाताओं का उत्साह भी बढ़ाएंगे।

    दिल्ली विश्वविद्यालय के कॉलेजों ने युवा मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए ऐसी ही खास तैयारियाँ की हैं। साथ ही, हर वर्ग की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए भी विशेष व्यवस्था की जाएगी। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कॉलेज के छात्र 18 सितंबर को होने वाले चुनाव में बड़ी संख्या में भाग लें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दक्षिणी दिल्ली के शहीद भगत सिंह कॉलेज ने मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए विशेष तैयारियाँ की हैं। इसके तहत, पहली बार छात्राओं की सुविधा के लिए विशेष गुलाबी बूथ बनाए जाएँगे। ये बूथ गर्ल्स कॉमन रूम (जीसीआर) के पास बनाए जाएंगे, ताकि छात्राओं को सुविधा हो।

    इसके अलावा, आकर्षक सेल्फी पॉइंट भी बनाए जाएँगे ताकि युवा मतदान के बाद इन खास पलों को अपने फोन में कैद कर सकें। सहायक प्रोफेसर नमन जैन ने बताया कि बूथों पर सबसे पहले मतदान करने पहुँचने वाली छात्राओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा, हर बूथ पर दिव्यांगों के लिए पेयजल और हेल्पडेस्क के साथ-साथ रैंप और व्हील चेयर की व्यवस्था भी की जाएगी।

    मतदाताओं को मिलेगा लेक्चर बोनस का लाभ

    शहीद भगत सिंह कॉलेज के प्राचार्य प्रो. अरुण कुमार अत्री ने बताया कि युवाओं को ज़िम्मेदार नागरिक बनाने और भागीदारी के प्रति जागरूक करने के लिए हर तरह का प्रोत्साहन दिया गया है। छात्राओं और दिव्यांगों के लिए विशेष व्यवस्था रहेगी। मतदान का ग्राफ बढ़ाने के लिए मतदाताओं को पाँच लेक्चर की उपस्थिति दी जाएगी। इसकी जानकारी कॉलेज पोर्टल, नोटिस बोर्ड और सभी जगह दी गई है।

    हर मदद के लिए हेल्प डेस्क स्थापित किए जाएंगे

    देशबंधु कॉलेज के प्राचार्य प्रो. राजेंद्र कुमार पांडे ने बताया कि प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों को मतदान प्रक्रिया में भाग लेने के लिए विशेष रूप से प्रोत्साहित किया गया है। चुनाव के दिन हेल्प डेस्क स्थापित किए जाएँगे जहाँ मतदाता किसी भी तरह की समस्या होने पर मदद ले सकेंगे।

    चुनाव अधिकारी प्रो. कमल गुप्ता और मतदान अधिकारी डॉ. अभिषेक प्रताप सिंह ने बताया कि सभी प्रत्याशियों ने अपने-अपने एजेंडे रखे हैं और छात्रों को निष्पक्ष मतदान के लिए जागरूक किया गया है। नियम व शर्तों सहित सभी आवश्यक जानकारी कॉलेज की वेबसाइट और इंटरनेट मीडिया अकाउंट पर अपलोड कर दी गई है।