Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली विश्वविद्यालय के NCWEB दाखिले की अंतिम तारीख बढ़ी, जानें अब कब तक कर सकते हैं आवेदन

    Updated: Tue, 22 Jul 2025 08:30 PM (IST)

    दिल्ली विश्वविद्यालय के नॉन कॉलेजिएट विमेन एजुकेशन बोर्ड (NCWEB) ने बीए और बीकॉम पाठ्यक्रमों में दाखिले की अंतिम तिथि 25 जुलाई तक बढ़ा दी है। दिल्ली की छात्राओं के लिए 15200 सीटों पर दाखिले होंगे जिसकी पहली कटऑफ 28 जुलाई को जारी होगी। आवेदन ऑनलाइन किए जा सकते हैं जिसके लिए शुल्क भी निर्धारित है। NCWEB उन छात्राओं के लिए एक अवसर है जो नियमित कॉलेज नहीं जा सकतीं।

    Hero Image
    एनसीवेब के लिए आवेदन की तारीख बढ़ा दी गई है।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय के Non Collegiate Women's Education Board (NCWEB) में दाखिले प्रक्रिया को 25 जुलाई तक बढ़ा दिया गया है।

    शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए दो स्नातक पाठ्यक्रम बीए प्रोग्राम और बीकाम में लगभग 15,200 सीटों पर दाखिले की प्रक्रिया के लिए छात्राएं तीन दिन और आवेदन कर सकती हैं।

    उन छात्राओं को अवसर मिलेगा, जो नियमित काॅलेज में पढ़ाई नहीं कर सकतीं, लेकिन डीयू की ही डिग्री प्राप्त करना चाहती हैं। प्रवेश के लिए पहली कटऑफ 28 जुलाई को जारी की जाएगी।

    एनसीवेब की निदेशक प्रो. गीता भट्ट ने बताया कि दाखिला केवल दिल्ली की छात्राओं के लिए है। रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 21 जुलाई निर्धारित की गई थी।

    लेकिन, छात्राओं को आवेदन का एक और मौका देने के लिए तिथि को 25 जुलाई तक बढ़ा दिया गया है। अब तक 13500 छात्राओं ने पंजीकरण करा लिया है। आवेदन के लिए छात्राओं को https://ncwebadmission.uod.ac.in पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अनारक्षित, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी की छात्राओं को पंजीकरण शुल्क के रूप में 250 रुपये और एससी, एसटी व पीडब्ल्यूडी श्रेणी की छात्राओं को 100 रुपये का भुगतान करना होगा।

    26 कालेज केंद्रों पर मिलती है पढ़ाई की सुविधा

    वर्तमान में डीयू के 26 कालेज केंद्रों पर एनसीवेब के अंतर्गत बीए और बीकाॅम की कक्षाएं संचालित की जाती हैं। यहां पार्ट टाइम कोर्स या नौकरी करने वाली छात्राओं को लाभ मिलता है।

    सप्ताहांत और अवकाश के दिनों में कक्षाएं आयोजित की जाती हैं, जिससे छात्राएं अपनी अन्य जिम्मेदारियों के साथ पढ़ाई भी जारी रख सकें।

    एनसीवेब का कटऑफ शेड्यूल जारी पहली कटआफ 28 जुलाई को जारी होगी, दाखिला 29 जुलाई से 31 जुलाई तक लिया जा सकेगा। फीस का भुगतान दो अगस्त तक करना होगा।

    दूसरी कटऑफ चार अगस्त को जारी होगी और सात अगस्त तक दाखिला लिया जा सकेगा। फीस का भुगतान 9 अगस्त तक होगा।

    तीसरी कटऑफ 11 अगस्त को जारी होगी और दाखिले के लिए 12 अगस्त व 13 अगस्त दो दिन मिलेंगे।

    इसके बाद रिक्त सीटों को भरने के लिए स्पेशल कटऑफ 18 अगस्त को जारी होगी। चौथी कटऑफ 23 अगस्त, पांचवीं एक सितंबर और खाली सीटों के लिए स्पेशल ड्रा आठ सितंबर को निकाला जाएगा।

    यह भी पढ़ें- दिल्ली सरकार की Innovation और Technology से समाधान की पहल, Industrial Ideathon-2025 का शेड्यूल जारी