DU के रामजस कॉलेज में छात्रावास पर लगा ताला, छात्रों ने किया जमकर हंगामा; पिछले साल एक ब्लॉक का गिरा था छत
दिल्ली विश्वविद्यालय के रामजस कॉलेज में छात्रावास की छत गिरने के बाद नवीनीकरण के लिए उसे बंद कर दिया गया। छात्रों ने छात्रावास पर ताला लगा देखकर हंगामा किया। कॉलेज प्रशासन ने छात्रों को सुरक्षा कारणों से अवगत कराया और बताया कि ऑडिट रिपोर्ट के बाद नवीनीकरण होगा। हंसराज कॉलेज में भी जर्जर हालत के कारण नया छात्रावास बनाया जा रहा है जिसमें तीन वर्ष लगेंगे।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय के रामजस कॉलेज में पिछले वर्ष छात्रावास के एक ब्लॉक की छत गिरने के बाद इस वर्ष नवीनीकरण के लिए बंद कर दिया गया है। छात्रावास पर ताला लगा दिया गया है।
दूसरे और तीसरे वर्ष के छात्र जब छात्रावास के लिए पहुंचे तो ताला लटका देखकर हंगामा खड़ा कर दिया। उन्हें बहुत समझाया गया कि उनकी जान की सुरक्षा के लिए कदम उठाया गया है। छात्रावास की इमारत की हालत ठीक नहीं और उसका आडिट कराया जा रहा है। आडिट रिपोर्ट आने पर उसका नवीनीकरण होगा, लेकिन छात्र हंगामे पर अड़े रहे।
रामजस कॉलेज में 200 छात्रों के लिए छात्रावास की सुविधा है। इसमें 120 छात्रों को और 80 छात्राओं को कक्ष आवंटित किए जाते हैं। एक ही इमारत में अलग-अलग ब्लाक में कक्ष आवंटित किए जाते रहे हैं। इमारत 1950 में बनी थी। तब से बीच-बीच में मरम्मत के बाद चली आ रही है। लेकिन, काफी दिनों से इसमें काम नहीं हुआ था।
पिछले वर्ष एक ब्लाक की छत गिर गई थी। कॉलेज प्रशासन का कहना है कि तब तक छात्रों को कक्ष आवंटित कर दिए गए थे। इसलिए नवीनीकरण संभव नहीं था। इस वर्ष नवीनीकरण की प्रक्रिया पूरी कराई जा रही है। शुक्रवार को छात्रों ने प्राचार्य कार्यालय में पहुंचकर जमकर हंगामा काटा। उन्हें समझाने की कोशिश की गई, लेकिन वह जिद पर अड़े रहे।
प्राचार्य प्रो. अजय अरोड़ा ने कहा, उनके कार्यभार संभालने से पहले ही छत गिर गई थी। तब तक कक्ष आवंटन हो गया था। वह कुछ नहीं कर सकते थे। छात्रों की सुरक्षा को सर्वोपरी मानते हुए इस वर्ष नवीनीकरण कराने का प्रयास है। इसके लिए सीपीडब्ल्यूडी को आडिट करने को कहा गया है। उनकी रिपोर्ट नहीं आई है। इसलिए छात्रावास खाली कराया गया है। सुरक्षा आडिट रिपोर्ट आते ही, नवीनीकरण का कार्य किया जाएगा और छात्रावास का आवंटन किया जाएगा।
हंसराज में भी इस वर्ष नहीं मिलेगा छात्रावास
हंसराज कॉलेज में भी करीब 200 छात्रों के लिए छात्रावास की सुविधा थी। इसमें अधिकतर कक्ष छात्रों को दिए जाते थे। छात्राओं को कुछ कक्ष अलग से आवंटित किए जाते थे। लेकिन, हालत जर्जर होने पर अब नया छात्रावास बनेगा। इसमें लगभग तीन वर्ष का समय लगेगा। तीन वर्ष तक छात्रावास की सुविधा शायद ही छात्रों को मिले। एक अधिकारी ने बताया कि करीब 600 छात्रों के लिए नया छात्रावास बनाया जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।