DU में ऑन-द-स्पॉट राउंड एडमिशन के लिए आवेदन शुरू, परीक्षा देने की जरूरत नहीं; बस दिखाने होंगे ये दस्तावेज
दिल्ली विश्वविद्यालय ने स्नातक पाठ्यक्रमों में रिक्त सीटों को भरने के लिए ऑन-द-स्पॉट मॉप-अप एडमिशन राउंड आयोजित करने की घोषणा की है। यह राउंड फिजिकल मोड में होगा जिसमें 12वीं कक्षा के अंकों के आधार पर दाखिला होगा न कि CUET के माध्यम से। पंजीकरण 17 सितंबर से 19 सितंबर तक होगा। प्रवेश 23 सितंबर से शुरू होगा जिसके लिए चयनित अभ्यर्थियों को ईमेल द्वारा बुलाया जाएगा।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) ने स्नातक पाठ्यक्रमों में रिक्त सीटों को भरने के लिए ऑन-द-स्पॉट मॉप-अप एडमिशन राउंड आयोजित करने की घोषणा की है। यह राउंड फिजिकल मोड में होगा और इसमें दाखिला सीधे 12वीं कक्षा के अंकों के आधार पर होगा, न कि कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) के माध्यम से।
हाल ही में हुई कार्यकारी परिषद की बैठक में सदस्यों ने दाखिले के लिए फिजिकल मोड में मॉप-अप राउंड शुरू करने की मांग की थी। इसके बाद कुलपति प्रो. योगेश सिंह ने ऐसा करने के निर्देश जारी किए थे।
विश्वविद्यालय प्रशासन के अनुसार, यह प्रक्रिया उन सीटों के लिए होगी जो मॉप-अप राउंड-1 के बाद भी रिक्त रह गई हैं। प्रवेश केवल उन्हीं उम्मीदवारों को दिया जाएगा जो निर्धारित कार्यक्रम-विशिष्ट पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं।
रिक्त सीटों की सूची विश्वविद्यालय की वेबसाइट (www.admission.uod.ac.in) पर प्रदर्शित की जाएगी। जिन अभ्यर्थियों ने पहले ही पंजीकरण करा लिया है, लेकिन किसी कॉलेज में प्रवेश नहीं लिया है, वे 17 सितंबर शाम 5 बजे से 19 सितंबर रात 11:59 बजे तक अपने डैशबोर्ड पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक CSAS (UG)-2025 पोर्टल पर पंजीकरण नहीं कराया है, वे 1000 रुपये का शुल्क देकर पंजीकरण करा सकते हैं। यह शुल्क वापस नहीं किया जाएगा। जिन विद्यार्थियों को पहले ही प्रवेश मिल चुका है, वे इस राउंड में भाग नहीं ले पाएंगे।
उम्मीदवारों को अपनी व्यक्तिगत प्रोफ़ाइल, अंकों का विवरण और आवश्यक दस्तावेज़ अपडेट करने होंगे। किसी भी गलत जानकारी या अधूरे दस्तावेज़ों पर प्रवेश तुरंत रद्द कर दिया जाएगा।
चयन के बाद डीयू भेजेगा ईमेल
प्रवेश प्रक्रिया 23 सितंबर से शुरू होगी। आवेदन प्राप्त होने के बाद, डीयू मेरिट और सीट उपलब्धता के आधार पर अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट करेगा। चयनित अभ्यर्थियों को स्पॉट राउंड के लिए ईमेल द्वारा आमंत्रण भेजा जाएगा, जिसमें रिपोर्टिंग की तिथि और समय का उल्लेख होगा।
अभ्यर्थी को निर्धारित समय पर व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होना अनिवार्य होगा। प्रतिनिधियों को अनुमति नहीं दी जाएगी। आवंटन के समय ऑनलाइन शुल्क तुरंत जमा करना होगा, अन्यथा सीट रद्द कर दी जाएगी और अगले पात्र उम्मीदवार को दे दी जाएगी। आवंटन हो जाने के बाद, न तो अपग्रेड और न ही प्रवेश वापसी की सुविधा उपलब्ध होगी।
आवश्यक दस्तावेज
आमंत्रण पत्र, सीएसएस (स्नातक) फॉर्म की प्रिंट कॉपी, कक्षा 12वीं और 10वीं की अंकतालिका और प्रमाण पत्र, मान्य पहचान प्रमाण जैसे आधार कार्ड/पासपोर्ट, आरक्षण/श्रेणी प्रमाण पत्र (यदि लागू हो), छात्रों को शुल्क भुगतान के लिए अपने बैंक खाते में पर्याप्त राशि रखनी होगी।
छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन से विश्वविद्यालय मेट्रो स्टेशन पहुंचें। उम्मीदवार के साथ अधिकतम दो अभिभावकों को ही जाने की अनुमति होगी। कोई टीए/डीए नहीं दिया जाएगा।
केवल उन्हीं छात्रों को प्रवेश मिलेगा जिनकी 12वीं की अंकतालिका और दस्तावेज सही होंगे। डीयू प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि ऑन-द-स्पॉट मॉप-अप राउंड में कॉल आना प्रवेश की गारंटी नहीं है। प्रवेश पूरी तरह से योग्यता और नियमों पर आधारित होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।