डूसू चुनाव को लेकर दिल्ली विश्वविद्यालय लेकर आया नया नियम, अब माता-पिता को बनना होगा गारंटर
दिल्ली विश्वविद्यालय ने छात्र संघ चुनाव के लिए नया नियम बनाया है। हाईकोर्ट द्वारा उम्मीदवारों से बांड भरवाने का नियम रद होने के बाद अब माता-पिता को जिम्मेदारी उठानी होगी। यदि छात्र चुनाव प्रचार में नियमों का उल्लंघन करते हैं तो अभिभावक वित्तीय रूप से जिम्मेदार होंगे। छात्रों को शपथपत्र भी देना होगा। डीयू ने शिकायत के लिए वेबसाइट बनाई है।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) ने छात्र संघ (डूसू) चुनाव के लिए नया प्रविधान लागू किया है। दिल्ली हाईकोर्ट द्वारा उम्मीदवारों से सीधे एक लाख रुपये का बांड भरवाने का नियम रद किए जाने के बाद अब विश्वविद्यालय ने यह जिम्मेदारी छात्रों के अभिभावकों पर डाल दी है।
नए श्योरिटी बांड के तहत माता-पिता को लिखित घोषणा करनी होगी कि यदि उनका बेटा या बेटी या उसके समर्थक चुनाव प्रचार के दौरान नियमों का उल्लंघन करते हैं, विश्वविद्यालय या काॅलेज परिसर या सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाते हैं, तो उसकी वित्तीय जिम्मेदारी वे स्वयं वहन करेंगे।
इतना ही नहीं, चुनाव अधिकारी का निर्णय “अंतिम और बाध्यकारी” माना जाएगा, जिस पर कोई आपत्ति नहीं की जा सकेगी। छात्रों को भी नामांकन पत्र के साथ एक शपथपत्र देना होगा, जिसमें वे विश्वविद्यालय को आश्वस्त करेंगे कि किसी भी उल्लंघन पर वे और उनके अभिभावक संयुक्त रूप से जिम्मेदार होंगे।
इस दस्तावेज में छात्रों व अभिभावकों दोनों की व्यक्तिगत और वित्तीय जानकारी जैसे बैंक खाता संख्या, शाखा, आईएफसी कोड आदि जमा करना अनिवार्य होगा।
गौरतलब है कि इस साल की शुरुआत में डीयू ने एक लाख रुपये का बांड नियम लागू किया था, ताकि चुनाव प्रचार में हो रहे प्रिंटेड पोस्टर से होने वाले डिफेसमेंट पर रोक लगाई जा सके।
लेकिन, छात्र संगठनों ने इसका कड़ा विरोध किया और इसे गरीब व हाशिए के वर्ग के छात्रों की भागीदारी पर रोक बताकर लोकतांत्रिक भावना के विरुद्ध बताया। पिछले सप्ताह आइसा की याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट ने इस नियम को “अनुचित बताते हुए खारिज कर दिया था।
अदालत के आदेश के बाद अब अभिभावकों पर वित्तीय बोझ डालने का यह नया प्रविधान आया है। विशेषज्ञों और छात्र नेताओं का कहना है कि यह कदम छात्रों की स्वतंत्र राजनीतिक भागीदारी को प्रभावित करेगा और पारिवारिक संसाधनों को चुनाव से जोड़ देगा।
पोर्टल पर काॅलेज कर सकेंगे शिकायत
डिफेसमेंट पर रोक लगाने के लिए डीयू ने वेबसाइट बनाई है। यहां काॅलेज दीवारें गंदी करने वाले उम्मीदवारों की शिकायत कर सकेंगे। शिकायत समिति इन शिकायतों की जांच कर कार्रवाई करेगी।
डूृसू के चुनाव ईवीएम पर होंगे और काॅलेज काउंसर के लिए बैलेट पेपर से चुनाव किए जाएंगे। 18 सितंबर को मतदान होगा। और 19 को मतों की गिनती होगी।
यह भी पढ़ें- सेवा पखवाड़े में शुरू होने जा रहे 150 आयुष्मान आरोग्य मंदिर, सीएम रेखा गुप्ता ने की घोषणा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।