Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    DUSU Election 2025: एबीवीपी ने डूसू चुनाव के लिए समिति बनाई, संभावित प्रत्याशियों पर मंथन शुरू

    Updated: Thu, 28 Aug 2025 07:39 AM (IST)

    अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ (डूसू) चुनाव 2025 के लिए चुनाव समिति का गठन किया है। डॉ. तपन बिहारी को अध्यक्ष बनाया गया है। समिति प्रत्याशियों का चयन करेगी और चुनाव संबंधी फैसले लेगी। एबीवीपी ने कहा है कि वे छात्रों की आकांक्षाओं के अनुसार उम्मीदवार उतारेंगे और उनका घोषणा पत्र छात्रों के सुझावों पर आधारित होगा।

    Hero Image
    डूसू चुनाव के लिए एबीवीपी ने चुनाव समिति बनाई।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ (डूसू) चुनाव 2025 को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने बुधवार को अपनी चुनाव समिति का गठन कर दिया। समिति की कमान एबीवीपी दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष डॉ. तपन बिहारी को सौंपी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके अलावा राष्ट्रीय मंत्री शिवांगी खरवाल, छात्रा कार्य प्रमुख प्रा. मन्नू कटारिया, क्षेत्रीय संगठन मंत्री अश्वनी शर्मा, प्रांत मंत्री सार्थक शर्मा, प्रांत संगठन मंत्री राम कुमार, सह संगठन मंत्री विपिन उन्नियाल, केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य निधि त्रिपाठी और राष्ट्रीय मीडिया संयोजक हर्ष अत्री सदस्य बनाए गए हैं।

    चुनाव समिति प्रत्याशियों के चयन से लेकर चुनाव संबंधी सभी अहम फैसले लेगी। गठन के साथ ही संभावित नामों पर चर्चा भी शुरू हो गई है। डॉ. तपन बिहारी ने कहा कि एबीवीपी हमेशा छात्रों के विश्वास पर खरी उतरी है और इस बार भी ऐसे प्रत्याशी उतारे जाएंगे जो छात्रों की समस्याओं को पूरी निष्ठा से हल करें।

    वहीं प्रदेश मंत्री सार्थक शर्मा ने कहा कि ‘कक्षा से कक्षा अभियान’ के जरिये छात्रों से मिले सुझाव ही घोषणा पत्र का आधार बनेंगे। एबीवीपी ने साफ किया कि 11 सितंबर को घोषित होने वाला केंद्रीय पैनल छात्रों की आकांक्षाओं और विश्वास का प्रतीक होगा।