Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    DU Elections 2025: सुबह 8 बजे थम जाएगा प्रचार अभियान, प्रत्याशियों ने झोंकी पूरी ताकत

    Updated: Tue, 16 Sep 2025 08:51 PM (IST)

    दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) चुनाव के लिए प्रचार समाप्त हो गया है। प्रत्याशियों ने आखिरी दिन कॉलेजों में रैलियां और रोड शो किए। एबीवीपी ने घोषणापत्र में शिक्षा सुरक्षा और रोजगार पर ध्यान केंद्रित किया है। एनएसयूआई ने साउथ कैंपस में रोड शो किया। इस बार आइसा और एसएफआई ने गठबंधन किया है। 18 सितंबर को मतदान होगा और 19 सितंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे।

    Hero Image
    दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) चुनाव के लिए प्रचार समाप्त हो गया है। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) चुनाव के लिए प्रचार बुधवार सुबह आठ बजे थम जाएगा। इसके बाद प्रत्याशी प्रचार नहीं कर पाएंगे। मंगलवार को आखिरी दिन प्रत्याशियों ने एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया। कॉलेजों में रैलियां, रोड शो और घर-घर जाकर प्रचार किया गया। देर रात तक कॉलेज और कैंपस के हॉस्टलों में छात्रों से संपर्क कर वोट देने की अपील की गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रचार के आखिरी दिन प्रत्याशियों ने साउथ कैंपस के साथ-साथ नॉर्थ कैंपस में भी संपर्क किया। उन्होंने सभी कॉलेजों तक पहुंचने की कोशिश की। एबीवीपी प्रत्याशी दिन भर छात्रों से मिलकर घोषणापत्र की जानकारी देते रहे। एबीवीपी ने घोषणापत्र में शिक्षा, सुरक्षा, स्वास्थ्य, खेल, रोजगार और महिला सशक्तिकरण से जुड़े अहम मुद्दों को प्राथमिकता दी है।

    घोषणापत्र में रियायती मेट्रो पास, सैनिटरी पैड वेंडिंग मशीन, पिंक बूथ, मुफ्त वाई-फाई, दिव्यांग छात्रों के लिए छात्रवृत्ति, सब्सिडी वाला स्वास्थ्य बीमा, जॉब फेयर और 10 हजार से ज्यादा छात्रों को इंटर्नशिप जैसी बड़ी घोषणाएं शामिल हैं। एबीवीपी से आर्यन मान अध्यक्ष पद, गोविंद तंवर उपाध्यक्ष, कुणाल चौधरी सचिव और दीपिका झा संयुक्त सचिव पद के लिए मैदान में हैं।

    वहीं, एनएसयूआई ने कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा और एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी के साथ दिल्ली विश्वविद्यालय साउथ कैंपस में रोड शो किया। उन्होंने छात्रों से वोट देने की अपील की। ​​दीपेंद्र हुड्डा ने कहा, "हम डीयू कैंपस में 'मोहब्बत की दुकान' खोलेंगे।"

    एनएसयूआई से डूसू अध्यक्ष पद की उम्मीदवार जोसलीन चौधरी, उपाध्यक्ष राहुल झांसला, सचिव कबीर और संयुक्त सचिव लवकुश भड़ाना रैली में शामिल हुए। पिछले साल हुए चुनाव में एनएसयूआई ने सात साल बाद अध्यक्ष पद पर कब्जा किया था। संगठन संयुक्त सचिव पद पर कब्जा करने में सफल रहा था। उपाध्यक्ष और सचिव पद पर एबीवीपी ने जीत हासिल की थी। इस बार मुकाबला काफी कड़ा है। इस साल आइसा और एसएफआई ने गठबंधन किया है। पिछले साल उनके सचिव पद के उम्मीदवार ने लगभग आठ हजार वोट पाकर सभी को चौंका दिया था।

    20 उम्मीदवारों के पैनल के चयन के लिए कल मतदान

    डूसू चुनाव में चार पदों के लिए 20 उम्मीदवार मैदान में हैं। अध्यक्ष पद के लिए आठ, उपाध्यक्ष पद के लिए तीन, सचिव पद के लिए चार और संयुक्त सचिव पद के लिए पाँच उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। डूसू के लिए मतदान 18 सितंबर को होगा। इसमें लगभग 2.75 लाख उम्मीदवार वोट डालेंगे। डूसू पैनल के लिए वोट ईवीएम और कॉलेज काउंसलर के लिए मतपत्रों के माध्यम से डाले जाएँगे। चुनाव के लिए 700 ईवीएम आरक्षित रखी गई हैं। प्रत्येक कॉलेज में पाँच ईवीएम भेजी जाएंगी।

    द्वितीय, तृतीय और चतुर्थ वर्ष के छात्र पहचान पत्र दिखाकर मतदान कर सकेंगे। प्रथम वर्ष के छात्र कॉलेज पहचान पत्र या शुल्क रसीद दिखाकर मतदान कर सकते हैं। शुल्क रसीद के साथ उन्हें मतदाता पहचान पत्र, आधार, पैन या ड्राइविंग लाइसेंस दिखाना होगा। मतदान दो पालियों में सुबह 8.30 बजे से दोपहर 1 बजे तक और दोपहर 3 बजे से शाम 7.30 बजे तक होगा। 19 सितंबर को सुबह 9 बजे से मतगणना शुरू होगी। देर शाम नतीजे घोषित किए जाएँगे।

    आइसा ने 12 उम्मीदवारों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

    ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आइसा) ने मंगलवार को डूसू के मुख्य चुनाव अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में दिल्ली उच्च न्यायालय में दायर याचिका का हवाला देते हुए 12 उम्मीदवारों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है। आइसा ने आरोप लगाया है कि इन उम्मीदवारों ने विश्वविद्यालय द्वारा जारी चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन किया है।

    अदालत में दायर याचिका में इन उम्मीदवारों पर गुंडागर्दी, वाहनों के माध्यम से उपद्रव और बड़े पैमाने पर मुद्रित प्रचार सामग्री के इस्तेमाल का आरोप लगाया गया है। मुख्य चुनाव अधिकारी प्रो. राज किशोर शर्मा ने बताया कि आचार संहिता उल्लंघन की 14 से 15 शिकायतें मिली हैं। सभी की जाँच की जा रही है।