Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली में सोसायटी के बेसमेंट में तेज धमाका, दहल उठा पूरा इलाका और फर्श पर आई दरारें

    Updated: Mon, 06 Oct 2025 10:20 AM (IST)

    दिल्ली के द्वारका सेक्टर-16 बी में एक सोसायटी के बेसमेंट में तेज धमाका हुआ जिससे कुछ वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। माना जा रहा है कि यह धमाका गैस पाइपलाइन फटने के कारण हुआ। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। धमाके के कारण बेसमेंट के फर्श पर दरारें आ गई हैं।

    Hero Image
    दिल्ली में द्वारका सेक्टर-16 बी स्थित एक सोसायटी की बेसमेंट में तेज धमाका हुआ है।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। द्वारका सेक्टर 16बी स्थित डीडीए अपार्टमेंट परिसर त्रिवेणी हाइट्स के निवासी रविवार से ही दहशत में हैं। रविवार को तेज धमाका हुआ और अपार्टमेंट के एक टावर के बेसमेंट से पानी निकलने लगा।

    कुछ ही मिनटों में करीब दो फीट तक पानी जमा हो गया। फर्श पर कई जगह बड़ी दरारें पड़ गईं। जमीन से निकल रहे पानी से तेज बदबू आ रही थी।

    घटना का कारण अभी पता नहीं चल पाया है। अपार्टमेंट के निर्माण के लिए जिम्मेदार एजेंसी डीडीए ने कहा है कि वह घटना की जांच करेगी।

    अपार्टमेंट के आरडब्ल्यूए के सचिव अरुण अग्रवाल ने बताया कि पुलिस, दमकल विभाग और डीडीए को घटना की सूचना दे दी गई है। इसके बाद जिला प्रशासन समेत विभिन्न एजेंसियों के अधिकारी मौके पर पहुंचे।

    घटना अपार्टमेंट के ए ब्लॉक टावर में हुई। टावर के बेसमेंट से पानी निकलने के साथ ही तेज धमाका हुआ। विस्फोट की तीव्रता और पानी के तेज बहाव का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बेसमेंट के पिलरों में दरारें पड़ गईं। फर्श के ढहने से कंक्रीट के बड़े टुकड़े बेसमेंट की छत से टकराकर वाहनों पर गिरे। कुछ वाहन क्षतिग्रस्त भी हुए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें