दिल्ली में तवे से वारकर ई-रिक्शा चालक की हत्या, मामूली झगड़े में घटना को दिया अंजाम; तीन गिरफ्तार
दिल्ली के मजनू का टीला इलाके में एक ई-रिक्शा चालक की मामूली विवाद में तीन लोगों ने तवे से हमला कर हत्या कर दी। मृतक की पहचान जयराम के रूप में हुई है। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि जयराम ने आरोपियों को अपने रिक्शे में चोरी का सामान लादने से मना किया था।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। उत्तरी जिले के मजनू का टीला इलाके में मामूली झगड़े में तीन आरोपितों ने एक ई-रिक्शा चालक की सिर पर तवे से वारकर बेरहमी से हत्या कर दी। मृतक की पहचान मजनू की टीला के 50 वर्षीय जयराम के रूप में हुई है। सिविल लाइंस पुलिस थाने की टीम ने मामला दर्ज कर वारदात वाली रात ही तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस उपायुक्त राजा बांठिया के मुताबिक, सिविल लाइंस थाना पुलिस को बृहस्पतिवा रात करीब दस बजे मजनू का टीला स्थित झुग्गी-छप्पन पहाड़ी इलाके में हत्या की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंची टीम को पता चला कि जयराम का इलाके के ही तीन युवकों से विवाद हो गया था।
विवाद इतना बढ़ा कि आरोपितों ने जयराम के सिर पर तवे से वार कर दिया। गंभीर हालत में परिजन उन्हें अस्पताल ले गए, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जांच में पता चला कि मृतक जयराम ई-रिक्शा चालक थे।
उन्होंने आरोपितों को अपना रिक्शा चोरी का सामान लादने से मना कर दिया था। इसी बात पर आरोपित उनसे उलझ गए और हमला कर दिया। पुलिस ने बताया कि तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनसे पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।