Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली में ई-रिक्शा चोर गिरोह का पर्दाफाश, पकड़े गए बदमाशों की सच्चाई जान उड़े पुलिस के होश

    Updated: Wed, 17 Sep 2025 09:39 AM (IST)

    दिल्ली के अमन विहार में ई-रिक्शा चालक को धोखा देकर रिक्शा चुराने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान की। आरोपियों के पास से चोरी की पांच ई-रिक्शा बरामद हुई हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image
    चालक को झांसे में लेकर ई-रिक्शा लेकर हो जाते थे फरार।

    जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। बाहरी दिल्ली के अमन विहार थाना क्षेत्र में ई-रिक्शा बुक करने के बाद सामान दिखाने के बहाने आरोपित ने चालक को एक गली में ले गया। इस दौरान अन्य आरोपित ई-रिक्शा लेकर फरार हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, पीड़ित चालक की शिकायत पर अमन विहार थाना पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू की। सात किलोमीटर के दायरे में लगे करीब 150 सीसीटीवी कैमरों की जांच करने के बाद तीन आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से पुलिस ने पीड़ित के ई-रिक्शा के अलावा चोरी की गई चार अन्य ई-रिक्शा बरामद की है।

    रोहिणी जिला पुलिस उपायुक्त राजीव रंजन ने बताया कि सात सितंबर की सुबह 10 बजे अमन विहार पुलिस को पीड़ित ने बताया कि तीन अज्ञात व्यक्तियों ने उसे धोखा देकर उनका ई-रिक्शा लेकर फरार हो गए। वह अपने ई-रिक्शा पर सवार था, तभी पास में एक और ई-रिक्शा आया, जिसमें तीन व्यक्ति सवार थे। उनमें से एक व्यक्ति ने उनके पास आया और यह कहकर ई-रिक्शा बुक करने को कहा कि उसे कुछ सामान पहुंचाना है, सामान गली में रखा है।

    वहीं, जब पीड़ित उस व्यक्ति के साथ गली में सामान देखने गया, तो अन्य दो व्यक्तियों ने उनका ई-रिक्शा चुरा लिया। बाद में, सामान पहुंचाने के लिए ई-रिक्शा बुक करने का नाटक करने वाला व्यक्ति भी वहां से भाग गया। पीड़ित के बयान के आधार पर संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर एसएचओ अमन विहार विजय समारिया के नेतृत्व में गठित टीम ने जांच शुरू की।

    यह भी पढ़ें- दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़े दो शातिर बदमाश, ऑटोमैटिक पिस्टल-तलवार और तमंचा हुआ बरामद

    इस दौरान तीन आरोपितों की पहचान की गई। 13 सितंबर की रात करीब 10:30 बजे भलस्वा डेरी से दो आरोपित राजू कुमार और संजीत को गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपित पीड़ित के चोरी हुए ई-रिक्शा पर सवार थे। उनकी निशानदेही पर, उनके सहयोगी नवनीत को भी जे ब्लाक, भलस्वा गांव से गिरफ्तार किया गया। अपराध में इस्तेमाल ई-रिक्शा उसकी निशानदेही पर बरामद किया गया। इनकी निशानदेही पर बाद में तीन अन्य चोरी के ई-रिक्शा बरामद किए गए।