Earthquake: दिल्ली-NCR में भूकंप के खतरे को लेकर प्रशासन अलर्ट, 1 अगस्त को 55 जगहों पर होगी मॉकड्रिल
दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के बढ़ते झटकों के खतरे को देखते हुए प्रशासन अलर्ट हो गया है। 1 अगस्त को दिल्ली के 11 जिलों में 55 से ज्यादा जगहों पर मेगा मॉकड्रिल का आयोजन किया जाएगा। इस अभ्यास में दिल्ली नगर निगम सरकारी अस्पताल फायर ब्रिगेड पुलिस बल और एनडीआरएफ समेत कई विभाग शामिल होंगे।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में हाल के दिनों में भूकंप के झटकों की संख्या में इजाफा देखा गया है। हालांकि अब तक किसी बड़े जान-माल के नुकसान की खबर सामने नहीं आई है, लेकिन जिला प्रशासन इस संभावित खतरे को लेकर पूरी तरह सतर्क है।
आम जनता की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए प्रशासन ने आगामी 1 अगस्त को राजधानी में मेगा मॉकड्रिलआयोजित करने का निर्णय लिया है। इस मेगा मॉकड्रिलका आयोजन दिल्ली के सभी 11 जिलों में 55 से अधिक स्थानों पर एक साथ किया जाएगा।
प्रत्येक जिले में करीब 5 प्रमुख स्थलों जैसे कि सरकारी अस्पताल, कालेज, प्रमुख बाजार, स्कूल तथा अन्य सार्वजनिक स्थलों पर यह अभ्यास किया जाएगा। मॉकड्रिलके जरिए किसी आपातकालीन स्थिति, विशेषकर भूकंप जैसी प्राकृतिक आपदा के दौरान राहत एवं बचाव कार्यों की तैयारियों की परख की जाएगी।
इस अभ्यास में दिल्ली नगर निगम, सरकारी अस्पतालों के डाक्टर, फायर ब्रिगेड, स्कूल स्टाफ, पुलिस बल, एनडीआरएफ, सिविल डिफेंस, और एंबुलेंस सेवाएं सक्रिय रूप से हिस्सा लेंगी। मॉकड्रिलके दौरान सभी संबंधित विभागों के बीच समन्वय और आपदा प्रबंधन की कार्यप्रणाली का परीक्षण किया जाएगा।
प्रशासन का उद्देश्य इस अभ्यास के माध्यम से लोगों को जागरूक करना और आपातकालीन परिस्थितियों में उनकी प्रतिक्रिया क्षमताओं को मजबूत बनाना है, जिससे किसी भी आपदा की स्थिति में नुकसान को न्यूनतम किया जा सके।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।