दिल्ली वाले ध्यान दें! भूकंप को लेकर इन इलाकों में होगी मॉकड्रिल, तारीख भी हुई तय
पूर्वी दिल्ली के शाहदरा जिले में भूकंप की तैयारियों का जायजा लेने के लिए 1 अगस्त को मॉकड्रिल होगी। दिल्ली पुलिस प्रशासन स्वास्थ्य विभाग समेत कई विभाग शामिल होंगे। मॉकड्रिल का उद्देश्य विभागों के बीच तालमेल देखना और लोगों को भूकंप के प्रति जागरूक करना है। एसडीएम तपन झा ने बताया कि प्रशासन सभी विभागों के साथ मिलकर मॉकड्रिल कर रहा है ताकि नुकसान को कम किया जा सके।

जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। पूर्वी दिल्ली में शाहदरा जिला में एक अगस्त को कई जगह पर मॉकड्रिल की जाएगी। इसके जरिए भूकंप की तैयारियों को जायजा लिया जाएगा। इसमें दिल्ली पुलिस, प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, निगम, पीडब्ल्यूडी, बीएसईएस समेत कई विभाग शामिल होंगे।
इस मॉकड्रिल के जरिए विभागों के बीच का तालमेल देखा जाएगा। शाहदरा एसडीएम तपन झा ने कहा कि पिछले दिनों कई बार दिल्ली में भूकंप आया था। प्रशासन सभी विभागों के साथ मिलकर मॉकड्रिल कर रहा है।
बताया गया कि यह मॉकड्रिल अलग-अलग क्षेत्रों में होगी। देखा जाएगा कौन सा विभाग किस वक्त पहुंचेगा। मॉकड्रिल का उद्देश्य लोगों को जागरूक करना भी है। भूकंप के वक्त क्या करना चाहिए, जिससे जान का ज्यादा नुकसान न हो।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।