Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्वी दिल्ली में शेयर बाजार में निवेश के नाम पर युवती से ठगी, साइबर पुलिस ने जालसाज को किया गिरफ्तार

    Updated: Wed, 27 Aug 2025 07:23 PM (IST)

    पूर्वी दिल्ली में साइबर पुलिस ने शेयर बाजार में निवेश के नाम पर एक युवती से ठगी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है। आरोपी शुभम जैन है जिसके खाते में 1.17 करोड़ का लेनदेन हुआ। पीड़िता को शेयर बाजार में निवेश के नाम पर 4.97 लाख की ठगी की गई थी। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।

    Hero Image
    शेयर बाजार में निवेश के नाम पर ठगी करने वाला गिरफ्तार

    जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। शेयर बाजार में निवेश के नाम पर एक युवती से ठगी करने वाले गिरोह जालसाज को शाहदरा जिले के साइबर थाना ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपित की ग्रेटर नोएडा निवासी शुभम जैन के रूप में हुई है। पुलिस ने इसके कब्जे में वारदात में इस्तेमाल मोबाइल व एक सिम कार्ड बरामद किया है। आरोपित के बैंक खाते की जांच करने पर पुलिस को पता चला है कि दो माह में 1.17 करोड़ रुपये का लेनदेन हुआ है। पुलिस इसके साथियों की तलाश में छापेमारी कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ठगों ने संपर्क करना बंद कर दिया

    जिला पुलिस उपायुक्त प्रशांत गौतम ने बताया कि पुरानी अनारकली निवासी एक युवती ने साइबर थाने में 4.97 लाख रुपये की धोखाधड़ी की शिकायत दी थी। पीड़िता ने बताया कि उसे अज्ञात नंबर से एक मैसेज आया था, जिसमें कहा गया था कि शेयर मार्केट में निवेश करने पर अच्छा मुनाफा होगा।

    पीड़िता उनके झांसे में फंस गई। उसे एक वाट्सएप ग्रुप में जोड़ा गया। शेयर बाजार के टिप्स देने के बहाने पीड़िता से पहले कम रकम निवेश करवाई गई। पीड़िता को मुनाफा होने लगा। इसके बाद ठगों ने उससे 4.97 लाख रुपये निवेश करवा लिए। उसके बाद ठगों ने संपर्क करना बंद कर दिया।

    बैंक में करंट बैंक खाता खुलवा दिया

    थानाध्यक्ष विजय कुमार के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई। जांच में पुलिस को पता चला कि ठगी की रकम गाजियाबाद के आइडीएफसी बैंक में शुभम जैन नाम के खाते में गई है।

    पुलिस ने खाताधारक को गिरफ्तार किया। आरोपित ने पुलिस को बताया कि वह बीबीए की पढ़ाई किए हुए है। उसने अपने एक दोस्त को रकम उधार दी हुई थी।

    आरोप है कि उसके दोस्त ने उससे कहा कि रकम वापस चाहिए तो एक बैंक खात खोले। शुभम ने एक फर्जी कंपनी के नाम से बैंक में करंट बैंक खाता खुलवा दिया। खाते का संचालन उसका दोस्त व बाकी लोग कर रहे थे।

    यह भी पढ़ें- दिल्ली में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के तीन बदमाश गिरफ्तार, ज्वेलर से मांगी 25 लाख की रंगदारी