Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हत्यारों ने बताया उत्तराखंड के युवक की हत्या का राज, गणपति पंडाल के पीछे की थी चाकुओं से गोदकर हत्या

    Updated: Thu, 28 Aug 2025 04:45 PM (IST)

    पूर्वी दिल्ली के मंडावली इलाके में एक युवक की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मृतक उत्तराखंड का रहने वाला था और नौकरी की तलाश में दिल्ली आया था। आरोपियों ने युवक को परेशान किया जिसके बाद विवाद में उन्होंने उसे चाकू मार दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    कहासुनी होने पर की थी युवक की हत्या, चार गिरफ्तार

    जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। मंडावली थाना इलाके में एक पार्क में गणपति पंडाल के पीछे चाकू से गोदकर की गई युवक की हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस ने हत्या में शामिल चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान मुख्य आरोपित व मंडावली निवासी चुन्नू उर्फ निखिल, आफताब, विनोद नगर निवासी प्रेमपाल और अमन सैफी के रूप में हुई है। इनके पांचवे साथी की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हत्या का केस दर्ज किया

    जिला पुलिस उपायुक्त अभिषेक धानिया ने बताया कि बुधवार रात को आठ बजे पुलिस को सूचना मिली थी कि पार्क में एक युवक खून से लथपथ हालत में पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को एलबीएस अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बाद मेंं मृतक की पहचान उत्तराखंड के डूंगरी ब्लाक निवासी नरेंद्र के रूप में हुई। हत्या का केस दर्ज किया गया।

    खोड़ा काॅलोनी से दबोचा

    अपराध की गंभीरता को देखते हुए स्पेशल स्टाफ के इंचार्ज जितेंद्र मलिक व नारकोटिक्स टीम के एसआइ राहुल मोंगा व कांस्टेबल कौशल की टीम बनाई गई। पुलिस को जांच में पता चला कि युवक नौकरी की तलाश में दिल्ली आया हुआ था। पुलिस ने बुधवार रात को ही चुन्नू व प्रेमाल को हापुड़ और अमन और आफताब को खोड़ा काॅलोनी से गिरफ्तार कर लिया।

    चाकू से लगातार किया हमला

    आरोपितों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वह पार्क में मौजूद था। वहां पर एक युवक बैठा हुआ था। युवक पार्क में आने वाला नया लग रहा था, वह उसे परेशान करने लगे। युवक ने विरोध किया तो उनकी कहासुनी हो गई। उन्होंने युवक को पहले पीटा और उसके बाद चुन्नू ने उस पर चाकू से वार कर दिए।

    यह भी पढ़ें- नसीब निकला खराब! घर में गूंजने वाली थी किलकारी... पर पति की हो गई मौत, सदमे में पत्नी ने खाना-पीना छोड़ा