चांदनी चौक से दबोचे गए शातिर गिरोह के दो सदस्य, iPhone की लोकेशन से पुलिस को मिली सफलता
पूर्वी दिल्ली में शकरपुर पुलिस ने मेट्रो स्टेशन पर नाबालिग को इस्तेमाल कर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया। पीड़ित के आईफोन की लोकेशन से दो आरोपी चांदनी चौक से गिरफ्तार हुए। पुलिस ने लूटा हुआ आईफोन 7000 रुपये और एक साइकिल बरामद की। ओवैस नाम के शख्स की शिकायत पर कार्रवाई हुई जिसमे मंडी हाउस मेट्रो स्टेशन पर ठगी को अंजाम दिया गया था।

जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। दिल्ली में मेट्रो स्टेशन पर नाबालिग को ढाल बनाकर ठगी करने वाले गिरोह का शकरपुर थाना पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। पीड़ित के आईफोन की लाेकेशन के जरिये पुलिस ने दो बदमाशों को चांदनी चौक की तंग गलियों से गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने उनके पास से पीड़ित का आईफोन, ठगी की रकम के सात हजार रुपये और ठगी की रकम से खरीदी गई एक साइकिल बरामद की है। बदमाशों की पहचान बिलाल व राहुल के रूप में हुई है। इनके नाबालिग साथी की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है।
जिला पुलिस उपायुक्त अभिषेक धानिया ने बताया कि 23 अगस्त को ओवैस नाम के शख्स ने शकरपुर थाने में ठगी की एक शिकायत दी थी। पीड़ित ने बताया कि वह मंडी हाउस मेट्रो स्टेशन के अंदर उसे एक नाबलिग मिला। उसने उससे कहा कि वह अपने मालिक की रकम चोरी करके भागा है। वह उस रकम को किसी को दिखा नहीं सकता। उसने बिहार जाने के लिए पीड़ित से कुछ रुपये मांगे। तभी दो अज्ञात युवक भी वहां पहुंचे और युवक को अपने झांसे में लेने लगे।
यह भी पढ़ें- खाकी वर्दी में स्कूटी पर घूमते पकड़े गए दंपती, पुलिसकर्मियों पर दिखाया रौब और फिर...
उन्होंने पीड़ित से एक नंबर पर एक हजार रुपये यूपीआई करवा लिए। इस दौरान उन्होंने युवक का मोबाइल लॉक व यूपीआई पिन भी देख लिया। वह युवक को लक्ष्मी नगर मेट्रो स्टेशन लेकर आए। वह उसके साथ जैसे ही बाहर निकले उसके हाथ से मोबाइल छीनकर ले गए। पुलिस ने एसआई अनुभव, एएसआई प्रवीण, हेड कॉन्स्टेबल अनुराग व राहुल की टीम बनाई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।