दिल्ली में एकतरफा प्यार बना जानलेवा, सिरफिरे ने घोंपा नवविवाहिता के पेट में चाकू
पूर्वी दिल्ली के दयालपुर में एकतरफा प्यार में एक सिरफिरे युवक ने नवविवाहिता पर चाकू से हमला किया। पीड़िता अपनी भाभी के साथ बाजार जा रही थी तभी आरोपी ने उसे अकेला पाकर पेट में चाकू घोंप दिया। गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपी जाहिद को गिरफ्तार कर लिया है।

जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। दयालपुर इलाके में एक सिरफिरे युवक ने एकतरफा प्यार में बृहस्पतिवार को दिनदहाड़े एक नवविवाहिता के पेट में चाकू घोंप दिया। जब युवती अपनी भाभी के साथ बाजार से सामान खरीदने के लिए जा रही थी।
वारदात के बाद आरोपी भाग गया। गंभीर हालत में युवती को जीटीबी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। पीड़िता वेंटिलेटर पर है। हालत नाजुक बनी हुई है।
दयालपुर थाना पुलिस ने हत्या के प्रयास समेत कई धाराओं में केस दर्ज कर आरोपी मुस्तफाबाद निवासी जाहिद को गिरफ्तार कर लिया है। इसके पास से वारदात में इस्तेमाल चाकू भी बरामद कर लिया है।
पीड़ित परिवार दयालपुर थाना क्षेत्र में रहता है। पीड़िता के परिवार में माता-पिता व भाई भाभी हैं। गत 25 अगस्त को ही युवती की शादी हुई थी। पीड़िता के भाई ने बताया कि पिछले चार माह से जाहिद उनकी बहन को परेशान कर रहा था।
सड़क पर आते-जाते उसका पीछा करता था और परेशान करता था। तीन माह पहले उसने 25 फुटा रोड पर उसकी बहन के साथ छेड़छाड़ की थी।
उस वक्त परिवार ने पुलिस में शिकायत भी दी थी। पुलिस ने आरोपी को पकड़ भी लिया था। कार्रवाई कर छोड़ दिया। लेकिन उसने उनकी बहन का पीछा नहीं छोड़ा।
आरोपी उनकी बहन पर शादी का दबाव बना रहा था, परिवार ने मना कर दिया था। उन्होंने 25 अगस्त को अपनी बहन की शादी कर दी थी। 29 अगस्त को बहन शादी के बाद कुछ रस्म के लिए आई थी। उनके भाई ने एक घर लिया है, उसका शुभारंभ होने वाला था।
पीड़िता बृहस्पतिवार शाम को भाभी के साथ नए घर की खरीदारी के लिए घर के नजदीकी मार्केट गई थी। आरोप है कि आरोपी पहले से उसका पीछा कर रहा था। युवती को अकेला देखकर वह उसके पास पहुंचा और चाकू निकालकर उसके पेट में घोंप दिया।
आरोपी ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वह युवती से एकतरफा प्यार करता है। वह इस बात से नाराज था कि युवती ने किसी दूसरे युवक से शादी कैसे कर ली थी।
यह भी पढ़ें- इजरायल-ईरान में नौकरी दिलाने के नाम पर दिल्ली में फ्रॉड, 100 से अधिक लोगों को लगाया चूना
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।