Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्वी दिल्ली के एक स्कूल परिसर में चाकूबाजी, तीन गिरफ्तार

    Updated: Wed, 17 Sep 2025 11:44 PM (IST)

    पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार में एक स्कूल परिसर में घुसकर एक युवक पर चाकू से हमला किया गया। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जिनकी पहचान राजीव आकाश और विजय के रूप में हुई है। घायल युवक रोहित का एम्स ट्रॉमा सेंटर में इलाज चल रहा है। पुलिस चौथे आरोपी की तलाश कर रही है। पुराने झगड़े के चलते इस वारदात को अंजाम दिया गया।

    Hero Image
    विद्यालय परिसर में घुसकर युवक पर चाकू से किए वार, तीन गिरफ्तार। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। मयूर विहार थाना क्षेत्र स्थित एक स्कूल परिसर में घुसकर एक युवक पर चाकू से हमला करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घायल रोहित का एम्स ट्रॉमा सेंटर में इलाज चल रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गिरफ्तार आरोपियों की पहचान त्रिलोकपुरी निवासी राजीव उर्फ ​​खुशी, आकाश उर्फ ​​तालिबान और विजय उर्फ ​​ब्रह्म के रूप में हुई है। पुलिस ने उनके पास से वारदात में इस्तेमाल चाकू बरामद कर लिया है। पुलिस उनके चौथे साथी अनिकेत उर्फ ​​शूटर की तलाश में छापेमारी कर रही है।

    जिला पुलिस उपायुक्त अभिषेक धानिया ने बताया कि एलबीएस अस्पताल से सूचना मिली थी कि एक युवक घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती हुआ है। युवक के शरीर पर चाकू के निशान थे। पुलिस तुरंत मौके पर पहुँची।

    घायल रोहित ने पुलिस को बताया कि वह शाम साढ़े सात बजे अपने दोस्तों के साथ एक स्कूल की इमारत के पीछे खाली जगह पर बैठा था, तभी राजीव स्कूल की दीवार फांदकर अपने तीन दोस्तों के साथ परिसर में घुस आया। रोहित का पिछले दिन राजीव के भाई से झगड़ा हुआ था। इसी का बदला लेने के लिए राजीव ने युवक पर चाकू से वार किया।