Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ब्रांड की आड़ में धोखा, फेंडी और डायर के नाम पर चल रहा था फर्जीवाड़ा, दिल्ली पुलिस ने दबोचा आरोपी

    Updated: Mon, 08 Sep 2025 11:26 AM (IST)

    दिल्ली के शालीमार बाग में पुलिस ने एक नकली ब्रांडेड कपड़े और जूते बनाने वाली फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है। फैक्ट्री मालिक मोहित सचदेवा को गिरफ्तार किया गया है जो नामी कंपनियों के नकली लेबल लगाकर सामान बेचता था। पुलिस ने फैक्ट्री से बड़ी मात्रा में नकली कपड़े जूते और अन्य सामान बरामद किए हैं। शिकायत मिलने पर पुलिस ने छापेमारी की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

    Hero Image
    ब्रांडेड कपड़े व जूते बनाने बनाने वाली पकड़ी गई नकली फैक्ट्री

    जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। शालीमार बाग क्षेत्र में चल रही ब्रांडेड कपड़ों व जूते बनाने की नकली फैक्ट्री का उत्तरी-पश्चिमी जिला के जांच प्रकोष्ठ की टीम ने पर्दाफाश किया है। इस मामले में पुलिस ने फैक्ट्री मालिक को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। आरोपित की पहचान मोहित सचदेवा के रूप में हुई है। फैक्ट्री से पुलिस ने नामी कंपनी के कपड़े, फुटवियर, बेल्ट और चश्मे बरामद किए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरोपित टी-शर्ट्स, लोवर, चश्में, घड़ी, बेल्ट, कैप और जूते बनाकर उन पर नामी कंपनी के नकली लेबल लगाकर बाजार में असली उत्पाद बताकर बेचता था। वह दुकानदारों को खुद को ब्रांड्स का अधिकृत वितरक बताता था।

    उत्तरी-पश्चिमी जिला के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त सिकंदर सिंह ने बताया कि एक नामी कंपनी के प्रतिनिधि निजामुद्दीन इस्ट के रहने वाले नृपेन्द्र कश्यप ने जिला जांच प्रकोष्ठ में नामी कंपनी के नाम पर कपड़े व अन्य सामान बेचने का आरोप लगाया।

    उन्होंने शिकायत में बताया कि फेंडी और डायर जैसे ब्रांड्स से नकली कपड़े, जूते, चश्मे , घड़ी आदि बेचे जा रहे हैं। शिकायत पर पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने एक टीम गठित कर मामले की जांच की।

    पुलिस ने सत्यापन करने के बाद शालीमार बाग स्थित एक दुकान पर छापेमारी कर आरोपित मोहित सचदेवा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दुकान से नकली सामान बरामद कर लिया।

    पूछताछ में मोहित ने बताया कि वह खुद अवैध यूनिट चलाता है, जहां टी-शर्ट्स, कैप, बेल्ट, सनग्लास आदि बनाकर उन पर नामी कंपनियों के नकली टैग्स लगाकर बाजार में असली बताकर बेचता था।