दिल्ली के कनॉट प्लेस में नामी रेस्टोरेंट के टॉप फ्लोर पर लगी आग, कोई हताहत नहीं
कनाट प्लेस इलाके के कस्तूरबा गांधी मार्ग स्थित परिक्रमा रेस्तरां में आग लग गई। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और दमकल की छह गाडि़यां मौके पर पहुंचीं। करीब डेढ़ घंटे के बाद आग पर काबू पाया गया। फिलहाल इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है।

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। कनाट प्लेस इलाके के कस्तूरबा गांधी मार्ग स्थित परिक्रमा रेस्तरां में आग लग गई। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और दमकल की छह गाडि़यां मौके पर पहुंचीं। करीब डेढ़ घंटे के बाद आग पर काबू पाया गया। फिलहाल इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। जानकारी के अनुसार शनिवार शाम लगभग 5:30 बजे आग लगने की जानकारी मिली, जिस पर तुरंत दमकल विभाग को सूचित किया गया। सूचना मिलते ही कनाट प्लेस स्थित दमकल केंद्र से छह गाडि़यां मौके पर पहुंचीं और डेढ़ घंटे के बाद आग काबू पा लिया गया।
दमकल विभाग के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि यह आग चिमनी में लगी थी। आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है। घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। बारखंबा थाना पुलिस आग लगने के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।