Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Delhi Fire News: शाहीन बाग में तीन रेस्तरां और 8 दुकानें जलकर राख, 12 से ज्यादा दमकल की गाड़ियों ने बुझाई आग

    Updated: Sat, 08 Jun 2024 11:09 PM (IST)

    शाहीन बाग के 40 फूटा रोड स्थित बाजार में शनिवार को तीन रेस्तरां और आठ दुकानों मे भीषण आग लग गई। पहले आग बिजली के तारों में लगी। इसके बाद जलते हुए तारों से आग फैल गई। दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। आग पर समय पर काबू पा लिया गया।

    Hero Image
    शाहीन बाग के रेस्तरां में लगी भीषण आग।

    जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। शाहीन बाग के 40 फूटा रोड स्थित बाजार में शनिवार को तीन रेस्तरां और आठ दुकानों मे भीषण आग लग गई। पहले आग बिजली के तारों में लगी। इसके बाद जलते हुए तारों से आग फैल गई। दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। आग पर समय पर काबू पा लिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दमकल विभाग के अनुसार शाम करीब 5:44 बजे सूचना मिली थी कि शाहीन बाग के 40 फुटा रोड पर एक रेस्तरां के बाहर बिजली के तारों में आग लग गई है। जब तक दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची तो आग तीन रेस्तरां सहित कई दुकानों में फैल चुकी थी। दमकल की एक दर्जन से ज्यादा गाड़ियों ने आग पर तकरीबन 2 घंटे में काबू पाया। शुक्र रहा कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। दमकल ने समय के रहते आग पर काबू पा लिया।

    दुकान व घरों तक पहुंची आग

    प्राथमिक जांच में सामने आया है कि सबसे पहले खंबे पर बिजली के तारों में चिंगारी उठी। इसके बाद तारों में आग लग गई। तारों का जलता हुआ हिस्सा रेस्तरां के नाम से बने बैनर पर गिर गया। इसके बाद एक के बाद एक रेस्तरां में आग तेजी से फैल गई। देखते ही देखते आग रेस्तरां व कई दुकानों में लग गई।

    आसपास के लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन वह सफल नहीं हो सके। इसके बाद दमकल की करीब 12 से ज्यादा गाड़ियों दो घंटे बाद आग पर काबू पाया।

    हादसे में तीन रेस्तरां व आठ दुकानें खाक

    हादसे में तीन रेस्तरां सहित आठ दुकानें खाक हो गई। इनमें दो नामी रेस्तरां भी हैं। उनके अंदर रखा सारा सामान जल गया। आग इतनी भीषण थी कि कुछ ही पलों में एक के बाद एक कई दुकानों तक पहुंच गई। रेस्तरां के ऊपर बने मकानों तक लपटें पहुंच गई। लोगों ने मकान के दूसरे रास्ते से नीचे उतरकर अपनी जान बचाई।

    आग लगने के बाद ग्राहक इधर-उधर भागने लगे

    हादसे के दौरान बाजार में अफरातफरी मच गई। आग की लपटों को देखकर ग्राहक इधर उधर भागने लगे। दुकानदारों में हड़कंप मच गया। अधिकतर दुकानदारों ने अपनी दुकान बंद की और घटनास्थल से दूर चले गए। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि बिजली के खंभे में शार्ट सर्किट होने से आग लगी थी। दमकल विभाग इसकी जांच कर रहा है।