Delhi Airport: खराब मौसम के बीच दिल्ली आ रही छह उड़ानों को करना पड़ा डायवर्ट; यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी
दिल्ली में रविवार को खराब मौसम के कारण विमान सेवाएं प्रभावित हुईं। दुबई इंफाल और ढाका से आने वाली उड़ानों को डायवर्ट किया गया। एयरपोर्ट पर विमानों के आगमन में 45 मिनट और प्रस्थान में 1 घंटे की देरी हुई। एयरलाइंस ने यात्रियों को उड़ान की स्थिति जांचने की सलाह दी।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। रविवार दिन में मौसम बिगड़ने का असर उड़ानों पर पड़ा। अलग अलग दिशाओं से आ रही कुल छह उड़ानों को डाइवर्ट करना पड़ा। प्रस्थान के इंतजाम में खड़ी कई उड़ानों में विलंब की स्थिति रही।
जिन उड़ानों को डावइर्ट करना पड़ा, उनमें दुबई से आ रही स्पाइसजेट की उड़ान, इंफाल से आ रही इंडिगो की उड़ान, ढाका से आ रही एअर इंडिया की उड़ान व अन्य शामिल रहीं। दोपहर बाद जब मौसम बिगड़ा अब एयरपोर्ट पर आगमन से जुड़ी उड़ानों में औसतन पौने घंटे व प्रस्थान से जुड़ी उड़ानों में करीब करीब एक घंटा का औसत विलंब रहा। बाद में जब स्थिति सुधरी तब धीरे धीरे विलंब का औसत कम होता चला गया।
संबंधित एयरलाइंस से अपडेट लेने की सलाह दी
मौसम की गड़बड़ी के पूर्वानुमान के कारण सभी एयरलाइंस और डायल की ओर से दिन में समय समय पर एडवाइजरी जारी कर यात्रियों से अनुरोध किया जाता रहा कि वे एयरपोर्ट के लिए रवाना होने से पहले एक बार संबंधित एयरलाइंस से अपडेट स्थिति की जानकारी लेते रहें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।