Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बड़ी वारदात को अंजाम देने से पहले चार बदमाश दबोचे, आरोपियों के कब्जे से चार चाकू बरामद

    Updated: Wed, 08 Oct 2025 07:49 AM (IST)

    बाहरी दिल्ली पुलिस ने आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने की योजना बना रहे चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से चार चाकू बरामद किए हैं। आरोपियों की पहचान राहुल उर्फ नट्टा कृष्ण गौरव उर्फ ​​गोलू और मनोज के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार ये सभी पहले से ही कई आपराधिक मामलों में शामिल हैं।

    Hero Image
    आपराधिक वारदात को अंजाम देने से पहले बाहरी जिला पुलिस ने पकड़े चार बदमाश

    जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। आपराधिक वारदातों को अंजाम देने के लिए क्षेत्र में घूम रहे चार बदमाशों को पकड़ा है। इनसे चार चाकू बरामद किए गए हैं।

    बाहरी जिला पुलिस उपायुक्त सचिन शर्मा ने बताया कि पांच अक्तूबर को थाना राज पार्क की पुलिस टीम मंगोलपुरी के यू-ब्लांक में गश्त पर थी। गश्त के दौरान, उन्होंने सुल्तानपुरी माजरा रोड, सरकारी स्कूल के पास से एक व्यक्ति को आते देखा। पुलिस ने उसे पकड़ लिया। जिसकी पहचान राहुल उर्फ नट्टा के रूप में हुई है। जिसके एक चाकू बरामद हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, जांच के दौरान पता चला कि आरोपित पर पहले से सात आपराधिक मामले में दर्ज हैं। वहीं, एक अन्य मामला में थाना राज पार्क स्थित एचजीआइ लेबर कालोनी के पास से एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा, इससे भी चाकू मिला। आरोपित की पहचान कृष्ण के रूप में हुई। इस आरोपित पर भी सात से अधिक मामले दर्ज हैं।

    पांच अक्तूबर को निहाल विहार थाना पुलिस गश्त पर थी। इस दौरान पुलिस बल पीपल वाली गली, एफ-ब्लाक पहुंची, जहां एक शख्स को पकड़ा। जिसकी पहचान गौरव उर्फ गोलू के रूप में हुई। इसके पास से भी एक चाकू मिला। उसी दिन, निहाल विहार से पुलिस ने संदिग्ध व्यक्ति को खड़ा देखा।

    यह भी पढ़ें- दिल्ली पुलिस ने राजस्थान से दो नशा तस्करों को दबोचा, 15.44 किलो गांजा बरामद

    संदिग्ध व्यक्ति तुरंत पीछे मुड़ा और भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस कर्मचारियों ने उसका पीछा करके उसे पकड़ लिया। जिसकी पहचान मनोज के रूप में हुई। इससे भी पुलिस ने एक चाकू बरामद किया। सभी आरोपित क्षेत्र में किसी न किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने के लिए घूम रहे थे।