Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑर्गन डोनेशन पहल नहीं बल्कि हम सब की जिम्मेदारी...भारतीय क्रिकेट टीम के कोच Gautam Gambhir ने कहा

    Updated: Thu, 21 Aug 2025 04:59 PM (IST)

    बदलती जीवनशैली के कारण लिवर की बीमारियाँ बढ़ रही हैं जिससे लिवर ट्रांसप्लांट की आवश्यकता बढ़ गई है। अपोलो हॉस्पिटल ने 600 से अधिक बच्चों के लिवर ट्रांसप्लांट किए हैं। डाॅ. अनुपम सिब्बल और डाॅ. स्मिता मल्होत्रा ने ट्रांसप्लांटिंग होप नामक पुस्तक में जटिल मामलों का संकलन किया है। गौतम गंभीर ने ऑर्गन डोनेशन के प्रति जागरूकता पर बल देते हुए इसे हर नागरिक की जिम्मेदारी बताया है।

    Hero Image
    पुस्तक का विमोचन करते भारतीय क्रिकेट टीम के कोच गौतम गंभीर। जागरण

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। बदलती जीवनशैली और खानपान की आदतों में परिवर्तन लिवर संबंधी बीमारियों की वजह बनते जा रहे हैं। फैटी लिवर, सिरोसिस, फाइब्रोसिस और लिवर कैंसर के खतरे बढ़ गए हैं।

    ऐसे में लिवर ट्रांसप्लांट कराने वालों की संख्या भी बढ़ी है। अकेले अपोलो हाॅस्पिटल में अब तक 600 से अधिक बच्चों के लिवर ट्रांसप्लांट किए गए।

    हाॅस्पिटल के ग्रुप मेडिकल डायरेक्टर और सीनियर पीडियाट्रिक गैस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्ट डाॅ. अनुपम सिब्बल व सीनियर पीडियाट्रिक गैस्ट्रोएंटेरोलाजिस्ट डाॅ. स्मिता मल्होत्रा ने चुनिंदा जटिल मामलों को संकलित कर 'ट्रांसप्लांटिंग होप' पुस्तक का स्वरूप दिया।

    भारतीय क्रिकेट टीम के कोच व पूर्व सांसद गौतम गंभीर ने बृहस्पतिवार को इसका विमोचन करते हुए ऑर्गन डोनेशन के प्रति जागरूकता पर बल दिया।

    उन्होंने कहा आज भी बहुत से ट्रांसप्लांट इसलिए नहीं हो पा रहे क्योंकि डोनर ही नहीं हैं। ऑर्गन डोनेशन हर आम नागरिक की जिम्मेदारी है। हम किसी को एक नया जीवन दे सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- Rekha Gupta Security: अब 'थ्री लेयर' हुआ CM रेखा गुप्ता का सुरक्षा घेरा, हमले के बाद केंद्र ने लिया बड़ा फैसला

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें