Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Crime: गाजियाबाद के युवक की दिल्ली में सरेराह चाकू गोदकर हत्या, रैपिडो बाइक चलाता था रज्जब

    Updated: Wed, 10 Sep 2025 07:33 AM (IST)

    दिल्ली के रोहिणी में गाजियाबाद के रज्जब खान नामक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने शव बरामद कर जांच शुरू कर दी है। मृतक के शरीर पर कई चाकू के निशान मिले हैं। पुलिस सीसीटीवी फुटेज से हत्यारों की तलाश कर रही है और मामले की तहकीकात कर रही है।

    Hero Image
    रज्जब खान की फाइल फोटो। सौजन्य- जागरण

    जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। रोहिणी सेक्टर-26 में मंगलवार की सुबह सरेराह एक युवक की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई। युवक का खून से लथपथ शव सड़क पर पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। युवक के शरीर पर कई चाकू व चोट के निशान मिले हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शुरुआती जांच में मामला आपसी रंजिश का लग रहा है। इस बात की जानकारी के लिए पुलिस पीड़ित परिवार से पूछताछ कर रही है। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि आखिर मृतक लोनी से यहां रोहिणी किससे मिलने आया था। मृतक की पहचान 30 वर्षीय रज्जब खान के रूप में हुई है। जो गाजियाबाद के लोनी देहात स्थित राजीव गार्डन का रहने वाला था।

    केएन काटजू मार्ग थाना पुलिस ने हत्या समेत अन्य संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज से आरोपितों का पता लगाने में जुट गई है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक कुछ संदिग्ध सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं, जिनकी पहचान की जा रही है।

    रोहिणी जिला पुलिस उपायुक्त राजीव रंजन ने बताया कि मंगलवार की सुबह 6:15 बजे रोहिणी जिला स्थित केएन काटजू मार्ग थाना पुलिस को एक पीसीआर कॉल मिली। जानकारी देने वाले ने बताया कि रोहिणी सेक्टर-26 स्थित श्मशान घाट वाली रोड पर कोई दुर्घटना हुई है। एक शख्स घायल है, एंबुलेंस की आवश्यकता है।

    सूचना पर पहुंची पुलिस को पता चला कि एक शख्स सड़क पर पड़ा था, जिसके शरीर पर चाकू के कई निशान समेत चोटें भी थीं, जिसकी मौत हो चुकी थी। घटनास्थल पर खून बिखरा हुआ था। एक अपाचे मोटरसाइकिल सड़क पर खड़ी मिली, जबकि दूसरी पैशन प्रो मोटरसाइकिल सड़क किनारे नाले में दुर्घटनाग्रस्त अवस्था में पड़ी थी।

    वहीं, सड़क पर बाइक के फिसलने के निशान भी देखे गए हैं। पुलिस इसकी जानकारी क्राइम व फारेंसिक टीम को दी। घटनास्थल पर पहुंची टीम ने कई साक्ष्य जुटाए हैं। जांच के दौरान मृतक के पास से कुछ दस्तावेज मिले हैं। जिससे मृतक की पहचान हो सकी। -- --

    मृतक के नाम रजिस्टर्ड मिली एक बाइक, दूसरे का पता लगा रही पुलिस

    युवक रैपिडो बाइक चलाता था। पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटनास्थल के पास से मिली दो बाइक में से एक अपाचे बाइक मृतक के नाम रजिस्टर्ड मिली है। जबकि दूसरी बाइक पैशन प्रो के बारे में अभी सही जानकारी नहीं मिल सकी है। पुलिस को शक है कि यह बाइक बदमाशों की हो सकती है, जो चोरी की भी हो सकती है।