हिंडन एयरबेस से कमर्शियल उड़ानों पर संकट के बादल! दिल्ली हाईकोर्ट ने केंद्र से मांगा जवाब; पढ़ें डिटेल्स
दिल्ली हाईकोर्ट ने हिंडन एयरबेस से कमर्शियल उड़ानों को चुनौती देने वाली याचिका पर केंद्र सरकार से जवाब मांगा है। डायल का कहना है कि हिंडन एयरबेस मुख्य रूप से एक सैन्य एयरबेस है और इसे नागरिक उपयोग के लिए खोलना भारतीय विमानन नियमों का उल्लंघन है। केंद्र का कहना है कि परिचालन शुरू हो चुका है और यात्रियों ने पहले ही बुकिंग करा ली है।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। हिंडन एयरबेस से कमर्शियल उड़ानों की अनुमति देने के सरकार के फैसले को चुनौती देने वाली याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट ने केंद्र सरकार से जवाब मांगा है। न्यायमूर्ति सचिन दत्ता की पीठ ने केंद्र सरकार को नोटिस जारी करते हुए तीन सप्ताह में जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है। हालांकि, पीठ ने कोई भी अंतरिम राहत देने से इनकार कर दिया। मामले में अगली सुनवाई 28 अप्रैल को होगी।
केंद्र के फैसले को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आइजीआई) एयरपोर्ट के संचालक दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) ने कोर्ट में चुनौती देते हुए कहा कि हिंडन एयरबेस मुख्य रूप से एक सैन्य एयरबेस है। इसे सरकार की क्षेत्रीय संपर्क योजना (उड़ान) के तहत नागरिक उपयोग के लिए खोल दिया गया है, इससे भारतीय विमानन नियमों का उल्लंघन होता है।
नियम के तहत 150 किमी के दायरे में नहीं खुल सकता नया एयरपोर्ट
याचिका में तर्क दिया गया है कि नियम के तहत 150 किमी के दायरे में नया हवाई अड्डा खोलने की अनुमति नहीं है। याचिका में कहा गया है कि वर्ष 2024 में इसने सात करोड़ 36 लाख यात्रियों का प्रबंधन किया, लेकिन बढ़े हुए सरकारी शुल्कों के कारण इसे करीब 182 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। कंपनी ने कहा कि हिंडन से कमर्शियल परिचालन की अनुमति देने से उसकी आय कम होगी।
केंद्र की तरफ से पेश अधिवक्ता ने याचिका का किया विरोध
डायल की तरफ से पेश हुए वरिष्ठ अधिवक्ता मनिंदर सिंह ने दलील दी कि सरकार तभी नया हवाई अड्डा खोलने की अनुमति दे सकती है, जब मौजूदा हवाई अड्डा यात्री क्षमता को पार कर चुका हो। सुनवाई के दौरान केंद्र की तरफ से पेश हुए सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता व अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल राघवेंद्र शंकर ने याचिका का विरोध किया।
परिचालन शुरू हो चुका है, यात्रियों ने करा ली बुकिंग: केंद्र
उन्होंने कहा कि परिचालन पहले ही शुरू हो चुका है और यात्रियों ने पहले ही बुकिंग करा ली है। अगर कोई अंतरिम आदेश पारित किया जाता है तो यह आम जनता पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। एअर इंडिया एक्सप्रेस ने एक मार्च 2025 को हिंडन एयरपोर्ट से कर्मशियल परिचालन शुरू किया।
एयरपोर्ट से कई गंतव्यों के लिए सीधी उड़ान शुरू
एयरलाइन अब कोलकाता, बेंगलुरु , गोवा और जम्मू सहित कई गंतव्यों के लिए सीधी उड़ान सेवा शुरू कर चुकी है। इन सेवाओं की शुरुआत से आइजीआई पर भीड़ कम होने और गाजियाबाद, नोएडा, पूर्वी दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों के यात्रियों के लिए एक सुविधाजनक विकल्प उपलब्ध होने की उम्मीद है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।