Valentine Day पर कैसे करें प्यार का इजहार? प्रेमी जोड़ों के लिए दिल्ली-NCR में क्या है खास
वेलेंटाइन डे पर अपने प्यार का इजहार करने के लिए दिल्ली-एनसीआर में कई शानदार विकल्प हैं। अमृत उद्यान गार्डन ऑफ फाइव सेंसिज लोधी गार्डन सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प मेला और दिल्ली हाट कुछ ऐसी जगहें हैं जहां आप अपने प्रियजन के साथ खूबसूरत पल बिता सकते हैं। फूलों से लेकर एंटीक शिल्प तक यहां हर किसी के लिए कुछ न कुछ खास है।

शालिनी देवरानी, दक्षिणी दिल्ली। एक खत लिखूं तेरे नाम, या फूलों की भेजूं बहार, कोई खास उपहार देकर अजीज़ होने का कराऊं एहसास, या लम्हों को बना दूं यादगार...आखिर कैसे करूं अपने प्यार का इजहार?
अगर आप भी वेलेंटाइन डे पर इसी दुविधा में हैं कि अपने खास दोस्त या साथी से प्यार का इज़हार कैसे करें या फिर ये दिन यादगार कैसे बनाएं, तो कोई बात नहीं। दिल्ली-एनसीआर में प्यार के इस खास दिन को सेलिब्रेट करने के कई शानदार विकल्प हैं।
जहां आप अपने प्रियजन के साथ खूबसूरत पल बिता सकते हैं। आपके साथी को फूलों से प्यार है वो कला के कद्रदान हैं, एंटीक ज्वेलरी भाती है या फिर विभिन्न राज्यों की शिल्पकला लुभाती है, तो आप उनकी पसंद के मुताबिक प्लानिंग कर वेलेंटाइन डे को यादगार बना सकते हैं।
सुंदर नर्सरी में पिकनिक संग रिश्तों में घोले मिठास
पिकनिक,डेजर्ट और शापिंग ऐसा दिन मिले तो भला क्या बात हो। अगर आपको लगता है आपके पार्टनर को भी ऐसा कुछ पसंद आएगा तो सुंदर नर्सरी में ऑल एबाउट लव पिकनिक में चले आइए। यहां सुबह 10.30 बजे से एलबीबी की ओर से डेजर्ट बाजार सजेगा।
इसमें कार्ड मेकिंग, राक आर्ट वर्कशाप, पोटरी मेकिंग के साथ ही लजीज डेजर्ट के साथ प्यार का ये दिन यादगार बना सकते हैं और चाकलेटी टार्ट्स, क्रीमी मूज़, शानदार ब्राउनी और लजीज केक संग रिश्तों में मिठास घोल सकते हैं।
पार्टनर के साथ सुंदर फूलों का करें दीदार
रंग-बिरंगे फूलों और हरियाली के बीच समय बिताना चाहते हैं तो अमृत उद्यान बेस्ट आप्शन है। गार्डन में सुंदर ट्यूलिप आपका दिल जीत लेंगे, वहीं सीजनल फूल, टैक्टाइल गार्डन, बोनसाई गार्डन और आरोग्य वनम जैसे उद्यान का दीदार भी कर सकेंगे। इस बार कोलियस, सेलोसिया, ट्यूबरोज़ भी खास हैं।
इसके अलावा गार्डन ऑफ फाइव सेंसिज साकेत भी बेहतर विकल्प है जहां आपको मुगल गार्डन, बैंबू कोर्ट, सोलर एनर्जी पार्क संग लिली और रंग-बिरंगे फूलों को मौजूदगी एक परफेक्ट रोमांटिक माहौल देगी। वहीं आप लोधी एस्टेट के सेंटर में स्थित एतिहासिक लोधी गार्डन जाकर भी रंग-बिरंगे फूलों के साथ खास दिन बिता सकते हैं।
सूरजकुंड मेले में सजेगी सूफियाना शाम
अगर आप एंटीक शिल्प का उपहार देना चाहते हैं,देश-विदेश के लजीज व्यंजनों का स्वाद चखना चाहते हैं या फिर सूफियाना शाम बिताना चाहते हैं तो दिल्ली से सटे फरीदाबाद में सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प मेला जा सकते हैं। यहां शिल्पकारों के हाथों बनाए गए सुंदर आइट्म्स की तमाम वैरायटी के साथ चौपाल पर दिनभर देशी-विदेशी कलाकारों की रंगारंग प्रस्तुतियां भी खास हैं।
वेलेंटाइन डे पर चौपाल की शाम केएम सूफी एन्सेम्बल समां बांधेंगे। एआर रहमान की प्रतिष्ठित केएम म्यूजिक कंज़र्वेटरी से जुड़ा ये सूफियाना माहौल से सभी को झूमने को मजबूर करेंगे। दिल्ली की बात करें तो दिल्ली हाट में भी शिल्प उत्पादों की खरादारी के साथ लजीज व्यंजनों का स्वाद उठा सकते हैं।
पहला वेलेंटाइन मना रहे कपल, तैयारी पूरी
वैशाली और अनुज रावत ने बताया कि लव मैरिज को दो महीने हुए हैं। शादी के बाद ये पहला वेलेंटाइन है ऐसे में इसे खास बनाने के लिए प्लानिंग भी खास है। अनुज ने बताया कि पार्टनर को फूलों से लगाव है तो पहले अमृत उद्यान जाएंगे और सुंदर फूलों के साथ दिन बिताएंगे।
इसके बाद स्पेशल डिनर डेट की प्लानिंग है। वहीं सादिक नगर निवासी सोनिया और विजय भी शादी तीन महीने पहले हुई है। विजय ने बताया कि सरप्राइज डे प्लान किया है। दिल में फिल्म और लंच के बाद शाम को सूरजकुंड मेले घूमने जाएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।