दिल्ली मेट्रो के अंडरग्राउंड स्टेशनों पर दूर होगी वेंटिलेशन की समस्या, DMRC ने किया ये काम
दिल्ली मेट्रो में भूमिगत स्टेशनों पर वेंटिलेशन की समस्या को दूर करने के लिए डीएमआरसी ने एचवीएलएस पंखे लगाने का फैसला किया है। पहले चरण में हौज खास कश्मीरी गेट और आज़ादपुर स्टेशनों पर 31 पंखे लगाए गए हैं। ये पंखे ऊर्जा कुशल हैं और कम रखरखाव वाले हैं। दिल्ली मेट्रो का नेटवर्क 394 किलोमीटर में फैला है जिसमें 289 स्टेशन हैं।

मुहम्मद रईस, नई दिल्ली। मानसून के दौरान भी भीषण गर्मी के चलते भीड़भाड़ वाले भूमिगत मेट्रो स्टेशनों पर वेंटिलेशन की चुनौती बनी हुई है। 29 अगस्त और फिर 1 सितंबर को येलो और ब्लू लाइन पर तकनीकी खराबी के कारण प्रमुख इंटरचेंज स्टेशनों पर यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान भीड़ के कारण भूमिगत स्टेशनों पर लोगों को सांस लेने में भी दिक्कत महसूस हुई।
अब दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन इस समस्या के समाधान के लिए प्रमुख स्टेशनों पर हाई वॉल्यूम लो स्पीड (HVLS) पंखे लगा रहा है। पहले चरण में हौज खास, कश्मीरी गेट और आजादपुर मेट्रो स्टेशनों पर कुल 31 HVLS पंखे लगाए गए हैं। अगले चरण में, वेंटिलेशन सिस्टम को दुरुस्त रखने के लिए इन्हें जल्द ही अन्य भीड़भाड़ वाले स्टेशनों पर भी लगाया जाएगा।
दरअसल, HVLS पंखे बड़े ब्लेड वाले सीलिंग पंखे होते हैं, जिन्हें बड़े इनडोर स्थानों में अधिक मात्रा में हवा प्रसारित करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। जबकि सामान्य पंखे तेज़ गति से कम मात्रा में हवा प्रसारित करते हैं। HVLS पंखों का निरंतर वायु संचार सामान्य तापमान बनाए रखने में मदद करता है।
साथ ही, इन्हें कम रखरखाव की आवश्यकता होती है और ये ऊर्जा कुशल होते हैं। स्टेशन के डिज़ाइन और यात्रियों की संख्या के आधार पर, डीएमआरसी आवश्यकतानुसार कुछ और स्टेशनों पर एचवीएलएस पंखे लगाने की योजना बना रहा है।
यह दुनिया के सबसे बड़े मेट्रो नेटवर्क में से एक है
दिल्ली मेट्रो को दुनिया के सबसे बड़े मेट्रो नेटवर्क में गिना जा रहा है। वर्तमान में, इसका नेटवर्क 12 लाइनों के माध्यम से 394 किलोमीटर में फैला हुआ है। दिल्ली-एनसीआर में कुल 289 मेट्रो स्टेशनों से प्रतिदिन औसतन 60 लाख यात्री यात्रा करते हैं। वर्तमान में, चौथे चरण में तीन नए कॉरिडोर का निर्माण कार्य चल रहा है, जो 65 किलोमीटर लंबे होंगे। इससे आने वाले समय में मेट्रो नेटवर्क 450 किलोमीटर से अधिक तक पहुँच जाएगा।
इन स्टेशनों पर 31 एचवीएलएस पंखे लगाए गए हैं
- 18- हौज खास
- 08- कश्मीरी गेट
- 05- आज़ादपुर
संख्या का खेल
- प्रतिदिन औसतन 60 लाख यात्री यात्रा करते हैं
- दिल्ली-एनसीआर में 289 मेट्रो स्टेशन हैं
- मेट्रो नेटवर्क 394 किलोमीटर तक पहुँच गया है
- 12 लाइनों पर परिचालन जारी है
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।