IIT Delhi convocation : आईआईटी दिल्ली का 56वां वार्षिक दीक्षांत समारोह दो अगस्त को, डॉ. टेसी थॉमस होंगी मुख्य
आईआईटी दिल्ली का 56वां वार्षिक दीक्षांत समारोह 2 अगस्त 2025 को आयोजित होगा। प्रोफेसर रंगन बनर्जी संस्थान की रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे जबकि हरीश साल्वे का संबोधन होगा। डोगरा हॉल में पदक और पुरस्कार वितरित किए जाएंगे। डॉ. टेसी थॉमस मुख्य अतिथि होंगी और दीक्षांत भाषण देंगी। यह खबर अभी अपडेट की जा रही है।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। आईआईटी दिल्ली का 56वां वार्षिक दीक्षांत समारोह दो अगस्त 2025 दिन शनिवार को आयोजित किया जाएगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस समारोह में प्रोफेसर रंगन बनर्जी, निदेशक, आईआईटी दिल्ली, संस्थान की गतिविधियों, उपलब्धियों और भविष्य की योजनाओं पर एक संक्षिप्त रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। इसके बाद, हरीश साल्वे (अध्यक्ष, बोर्ड ऑफ गवर्नर्स, आईआईटी दिल्ली) का संबोधन होगा। मुख्य दीक्षांत समारोह डोगरा हॉल में होगा, जहां संस्थान पदक और पुरस्कार वितरित किए जाएंगे। इस समारोह में, डॉ. टेसी थॉमस, पूर्व महानिदेशक, एयरोनॉटिकल सिस्टम्स, डीआरडीओ, मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगी और दीक्षांत भाषण देंगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।