ग्रीन दिल्ली ऐप पर करिए इन चीजों से संबंधित शिकायतें, सरकार दूर करने के लिए तुरंत करेगी काम
राय ने कहा है कि प्रदूषण के खिलाफ लड़ाई में सबसे अहम कड़ी दिल्ली ग्रीन ऐप है। यह ऐप दिल्ली के 27 विभाग का संयुक्त प्लेटफार्म है। इस ऐप पर जितनी शिकायतें आती हैं उन पर सभी 27 विभागों के साथ मिलकर संयुक्त कार्रवाई की जाती है।

नई दिल्ली, राज्य ब्यूरो। दिल्ली सरकार ग्रीन दिल्ली ऐप के माध्यम से मिली शिकायतों में से 32,897 को दूर कर चुकी है। ग्रीन दिल्ली ऐप के माध्यम से 34,411 शिकायतें अभी तक आई हैं। यानी 96 प्रतिशत शिकायतों का निपटारा कर दिया गया है। पर्यावरण मंत्री गोपाल राय की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, सबसे ज्यादा शिकायतें नगर निगमों, डीडीए और लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) से आईं हैं। इस ऐप के माध्यम से दिल्ली का कोई भी नागरिक प्रदूषण संबंधी शिकायत कर सकता है, जिसके आधार पर कार्रवाई की जाती है।
राय ने कहा है कि प्रदूषण के खिलाफ लड़ाई में सबसे अहम कड़ी दिल्ली ग्रीन एप है। यह ऐप दिल्ली के 27 विभाग का संयुक्त प्लेटफार्म है। इस ऐप पर जितनी शिकायतें आती हैं, उन पर सभी 27 विभागों के साथ मिलकर संयुक्त कार्रवाई की जाती है। इनमें केंद्र सरकार, दिल्ली सरकार, दिल्ली नगर निगम के भी विभाग शामिल हैं। इस ऐप को संचालित करने के लिए हर विभाग में नोडल अधिकारी नियुक्त हैं।
ऐप पर कर सकते हैं ये शिकायत
- औद्योगिक क्षेत्र के प्रदूषण से संबंधित
- पार्क में पत्तियां जल रही हैं, उसकी शिकायत
- कूड़ा या प्लास्टिक जलाए जाने की
- निर्माण
- तोड़फोड़ के कारण धूल प्रदूषण
- मलबा सड़क किनारे या खाली जगह पर फेंके जाने की शिकायत
- ज्यादा धुआं छोड़ने वाली गाड़ी
- सड़क पर गड्डे ज्यादा हैं और वहां से धूल उड़ रही है
- किसी सड़क पर धूल फैली है तो उसकी शिकायत
- ध्वनि प्रदूषण हो रहा है उसकी भी शिकायत

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।