Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली-एनसीआर में गूंजा भारत माता की जय! स्वतंत्रता दिवस पर बच्चों और युवाओं ने दिखाए हुनर, देखें तस्वीरें

    Updated: Fri, 15 Aug 2025 12:03 PM (IST)

    दिल्ली-एनसीआर में स्वतंत्रता दिवस की 78वीं वर्षगांठ उत्साह से मनाई जा रही है। सुहावने मौसम में बच्चे और युवा परेड व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेकर देश की आजादी का गुणगान कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले से 12वीं बार देश को संबोधित किया और देश की प्रगति की रिपोर्ट पेश की। दिल्ली-एनसीआर में स्वतंत्रता दिवस को यादगार बनाने की तस्वीरें सामने आई हैं।

    Hero Image
    दिल्ली-एनसीआर में स्वतंत्रता दिवस को किस तरह से यादगार बनाया गया। जागरण

    डिजिटल डेस्क, नोएडा। स्वतंत्रता दिवस 78वीं वर्षगांठ और 57वें दिवस की खुशी दिल्ली-एनसीआर में जोरदार तरीके से मनाई जा रही है। इस बीच मौसम भी सुहावना हो गया है। बादल ने सूरज की तपिश को कम कर दिया है। बच्चे और युवा परेड एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों में उत्साह के साथ अपना हुनर दिखाते हुए नजर आए। देश की आजादी का गुणगान करते वे अपने कौशल से दर्शकों का मन मोह रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जहां 12वीं बार लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित करते हुए देश की प्रगति की रिपोर्ट सबके सामने रखी वह अविस्मरणीय है। आइए तस्वीरों में देखते हैं कि दिल्ली-एनसीआर में स्वतंत्रता दिवस को किस तरह से यादगार बनाया गया है...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सलामी लेकर स्वतंत्रता दिवस की सबको बधाई दी। 

    स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर अपनी नाट्य प्रस्तुति से बालिकाओं ने बटोरी सराहना। 

    स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर अपनी हरियाण की वेश-भूषा में बालिकाओं ने नृत्य प्रस्तुत किया।

    देश की आजादी का गुणगान करते वे अपने कौशल से दर्शकों का मन मोह लिया।

    हरियाण की वेश-भूषा में बालिकाओं ने स्थानीय जीवनशैली का भी प्रदर्शन किया। 

    इस प्रदर्शन को देखने के बाद दर्शकों ने जोरदार तालियों के साथ बढ़ाया हौसला। 

    स्वतंत्रता दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रदर्शन कर बच्चों एवं युवाओं ने सबकी सराहना पाई।  

    यह भी पढ़ें- 15 अगस्त को आजाद हुए भारत का हिस्सा नहीं थे ये 5 शहर, कुछ का तो पाकिस्तान में मिलने का था प्लान