15 अगस्त को दिल्ली एयरपोर्ट पर रहेगी खास व्यवस्था, नॉन-शेड्यूल फ्लाइटों के लिए नोटम जारी
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दिल्ली के आईजीआई हवाई अड्डे पर गैर-अनुसूचित उड़ानों पर विशेष प्रतिबंध लगाए गए हैं। यह प्रतिबंध 15 अगस्त को कुछ घंटों के लिए लागू रहेगा लेकिन कुछ विशेष उड़ानों को छूट दी गई है। समारोह में शामिल होने वालों के लिए दिल्ली मेट्रो सुबह 4 बजे से चलेगी और रक्षा मंत्रालय निमंत्रण कार्ड धारकों के लिए विशेष क्यूआर टिकट प्रदान करेगा।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आईजीआई एयरपोर्ट पर नॉन शेड्यूल उड़ानों के लिए विशेष प्रतिबंध लागू होंगे। इसके तहत 15 अगस्त को सुबह छह बजे से दस बजे तक और फिर शाम चार बजे से सात बजे तक नॉन-शेड्यूल उड़ानों को उतरने या उड़ान भरने की अनुमति नहीं होगी।
लेकिन इस अवधि में वायु सेना, सीमा सुरक्षा बल और सेना के हेलीकाप्टरों द्वारा संचालित उड़ानों पर नोटम का कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। इसके अलावा, राज्य के स्वामित्व वाले विमानों और हेलीकाप्टरों, जो राज्यपाल या मुख्यमंत्री को ले जा रहे हों, साथ ही त्वरित प्रतिक्रिया मिशन और तत्काल चिकित्सा निकासी या हताहत उड़ानों को भी इन प्रतिबंधों से छूट दी गई है।
यह प्रतिबंध एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा जारी नोटिस टू एयरमेन (नोटम) के तहत लागू किया गया है। इस कदम का उद्देश्य स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान सुरक्षित और सुचारू हवाई क्षेत्र प्रबंधन सुनिश्चित करना है।
स्वतंत्रता दिवस के दिन सुबह चार बजे से चलेगी मेट्रो
लाल किले पर आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होने वालों को किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए मेट्रो का परिचालन सुबह चार बजे से करने का निर्णय लिया गया है। दिल्ली मेट्रो रेल निगम द्वारा (डीएमआरसी) द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार सभी लाइनों पर सुबह चार बजे से मेट्रो परिचालन शुरू हो जाएगा।
सुबह छह बजे तक 30 मिनट के अंतराल पर मेट्रो ट्रेनें चलेंगी। छह बजे के बाद नियमित समय सारिणी का पालन किया जाएगा। समारोह के लिए रक्षा मंत्रालय द्वारा जारी किए गए निमंत्रण कार्ड धारकों को डीएमआरसी द्वारा कार्यक्रम स्थल तक आने-जाने के लिए विशेष क्यूआर टिकट प्रदान किए जाएंगे। डीएमआरसी को इन यात्रियों की यात्रा किराया का भुगतान रक्षा मंत्रालय द्वारा किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।