Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देश के इन राज्यों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी, कई जगहों पर स्कूल बंद करने के आदेश

    Updated: Mon, 01 Sep 2025 02:30 AM (IST)

    पंजाब उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भारी वर्षा का रेड अलर्ट जारी किया गया है जिससे बाढ़ और भूस्खलन की स्थिति गंभीर हो गई है। पंजाब में पहली बार भारी वर्षा का रेड अलर्ट जारी हुआ है और सभी स्कूल 3 सितंबर तक बंद रहेंगे। हरियाणा में भी भारी वर्षा के चलते अलर्ट जारी किया गया है।

    Hero Image
    देश के इन राज्यों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी।

    टीम जागरण, नई दिल्ली। बाढ़, बादल फटने और भूस्खलन से जूझ रहे पंजाब, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में अगले दो-तीन दिन बेहद मुश्किल हो सकते हैं। मौसम विभाग ने तीनों राज्यों में भारी वर्षा को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। पंजाब में यह पहली बार है कि इस वर्ष भारी वर्षा का रेड अलर्ट जारी किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिमाचल में तीन सिंतबर तक भारी से बहुत भारी वर्षा की चेतावनी दी गई है। इसके अलावा उत्तराखंड के पांच जिलों में भी सोमवार को भारी वर्षा का रेड अलर्ट और बाकी जिलों में आरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

    रेड अलर्ट के चलते पंजाब में सभी स्कूल तीन सितंबर तक बंद रहेंगे। जबकि हिमाचल में शिमला, सोलन, सिरमौर, बिलासपुर और उत्तराखंड में देहरादून को छोड़कर सभी जिलों के 12वीं तक के सारे स्कूल सोमवार को बंद रहेंगे।

    पंजाब के आठ जिले इन दिनों बाढ़ की चपेट में हैं। इन जिलों के 1,300 से ज्यादा गांव पानी से घिरे हैं। करीब दो लाख एकड़ फसल पानी में डूब गई है। मौसम विभाग की मानें तो पंजाब में अगस्त महीने में हो रही वर्षा ने 25 वर्ष के रिकार्ड तोड़ दिए हैं।

    आमतौर पर अगस्त महीने में 146.2 मिलीमीटर वर्षा होती है, जबकि इस वर्ष 253.7 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गई है जोकि सामान्य से 74 प्रतिशत ज्यादा है। सबसे ज्यादा वर्षा जालंधर में 178 मिलीमीटर, पठानकोट में 152 और तरनतारन में 139 मिलीमीटर दर्ज की गई है।

    वहीं, हिमाचल में अगस्त में सामान्य से 72 प्रतिशत अधिक वर्षा ने काफी तबाही मचाई है। प्रदेश के अलग-अलग जिलों में अगस्त माह में सामान्य से 26 से 162 प्रतिशत अधिक वर्षा हुई है। अगस्त में प्रदेश में औसतन 440.8 मिलीमीटर वर्षा हुई है।

    सेना की 25 नाव पहुंची

    पंजाब में बाढ़ प्रभावित लोगों तक राहत सामग्री पहुंचाने और उनको बाहर निकालने के लिए अमृतसर के अजनाला में शनिवार को सेना के 25 ट्रक नाव लेकर पहुंचे। इस बीच रविवार को जम्मू से आने-जाने वाली 53 ट्रेनें माधोपुर के पास रेलवे पुल को हुई क्षति के कारण रद की गईं। यही नहीं, पठानकोट के चक्की पुल के पिलरों की रिपेयर न होने के कारण पठानकोट-जालंधर नेशनल हाईवे आठवें दिन भी बंद रहा।

    हरियाणा में भारी वर्षा से अलर्ट पर सरकार

    पंजाब के 10 जिलों में बाढ़ के हालात के बाद हरियाणा में भी खतरा बढ़ रहा है। शनिवार रात से लगातार वर्षा हो रही है, जिसके चलते मुख्यमंत्री नायब सैनी ने अपना दुबई दौरा स्थगित कर दिया है। मौसम विभाग ने अगले 36 से 48 घंटे भारी वर्षा का हाई अलर्ट जारी किया है। जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के सभी अधिकारियों की छुट्टियां रद कर दी गई हैं।

    नूंह में बारिश से चार भाइयों के मकान गिर गए, लेकिन जनहानि नहीं हुई। यमुनानगर में जलभराव गंभीर है। नारनौल में 34 वर्षीय बीरेंद्र सिंह की डूबने से मौत हो गई। मुख्यमंत्री ने स्थिति को नियंत्रण में बताते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं।

    राजस्थान में वर्षा से सरकारी कर्मचारियों के अवकाश रद

    राजस्थान के कई जिलों में शनिवार से शुरू हुई वर्षा का दौर रविवार को भी जारी रहा। इस दौरान हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। सवाई माधोपुर में आकाशीय बिजली गिरने से एक घर में नौ लोग झुलस गए, जिसमें एक बच्ची की जान चली गई।

    हनुमानगढ़ में 10 घरों की छतें गिर गईं और एक व्यक्ति की मौत हो गई। भारी वर्षा को देखते हुए सरकारी कर्मचारियों के अवकाश निरस्त कर दिए गए हैं, सोमवार को स्कूलों में अवकाश रहेगा।

    घग्घर नदी के आसपास के क्षेत्रों में चेतावनी जारी की गई है। जयपुर-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग की सर्विस लेन वर्षा के कारण डूब गई है, जिससे आवागमन प्रभावित है।

    देहरादून में स्कूल में छूट्टी

    यहां पर 31 अगस्त को 10:18 PM से एक सितंबर को 01:18 AM बजे तक तेज बारिश के लिए रेट अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान देहरादून, टिहरी गढ़वाल, उत्तरकाशी के अलग-अलग स्थानों यथा-कोटी, कालसी, चकराता, नैनबाग तथा इनके आस पास वाले क्षेत्रों में बहुत भारी बारिश/तेज से बहुत तेज बारिश/बिजली के साथ गरज के साथ तूफान आने की बहुत संभावना है।

    आपदा न्यूनीकरण के दृष्टिगत जनपद के कक्षा 01 से 12 तक संचालित शैक्षणिक संस्थाओं और आंगनबाडी केन्द्रों में दिनांक 01.09.2025 को एक दिन का अवकाश घोषित किया जाता है।

    comedy show banner
    comedy show banner