Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस शहर में बन रहा भारत का पहला डायनासोर पार्क, बच्चों के साथ ही बुजुर्गों को भी भाएगा; नए साल से पहले होगा शुरू

    By Nihal SinghEdited By: Geetarjun
    Updated: Mon, 20 Nov 2023 08:12 PM (IST)

    Dinosaur Park in Delhi एनसीआर के लोगों के लिए राजधानी के निजामुद्दीन मेट्रो स्टेशन (Nizamuddin Metro Station) के नजदीक वेस्ट टू वंडर पार्क में बन रहे डायनासोर पार्क के दिसंबर के आखिर में शुरू होने की उम्मीद है। इसका 80 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है। शेष कार्य दिसंबर के शुरुआती सप्ताह तक पूरा हो जाएगा। इसके बाद इसको शुरू कर दिया जाएगा।

    Hero Image
    डायनासोर के ऊपर से जा रहे पुल की कलाकृति को अंतिम रूप देने में जुटे कामगार। फोटो- चंद्र प्रकाश मिश्र

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। एनसीआर के लोगों के लिए राजधानी के निजामुद्दीन मेट्रो स्टेशन (Nizamuddin Metro Station) के नजदीक वेस्ट टू वंडर पार्क में बन रहे डायनासोर पार्क के दिसंबर के आखिर में शुरू होने की उम्मीद है। इसका 80 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है। शेष कार्य दिसंबर के शुरुआती सप्ताह तक पूरा हो जाएगा। इसके बाद इसको शुरू कर दिया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    काम आखिरी चरण में होने के कारण कबाड़ से बनी डायनासोर की आकृतियां दिखने लगी हैं। काम पूरा होने से पहले ही यह आकृतियां आकर्षित कर रही हैं। पार्क में जब लाइटों से लेकर इस इलाकों का सौंदर्यीकरण हो जाएगा तो यह और आकर्षित लगेगा। डायनासोर की कलाकृति ऐसी होगी कि बच्चों का मन मोह लेगी।

    डायनासोर के बीच खेलेंगे बच्चे

    दिल्ली नगर निगम (Delhi Municipal Corporation) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि भारत और दूसरे देश में बहुत से डायनासोर के पार्क हैं, लेकिन यह भारत का पहला एकमात्र पार्क है जो बच्चों को काफी पंसद आएगा और बच्चे इन डायनासोर के बीच खेल सकेंगे। इसे ऐसा बनाया गया है कि बच्चे इसमें फिसलने वाले खेल और डायनासोर के पेट से निकलकर दूसरी ओर जाने वाले खेल खेल सकेंगे।

    डायनासोर के अंदर जलेंगी लाइट

    अधिकारी ने बताया कि डायनासोर की प्रतिकृतियों के अंदर लाइटिंग के साथ साउंड की व्यवस्था होगी। जो हूबहू डायनासोर के बीच होने का अनुभव देगी। इसमें डायनासोर की गर्दन भी चलित होगी। वहीं, इसे ऐसा डिजाइन किया गया है कि दो से तीन फीट की डायनासोर की प्रतिकृतियों के साथ 40 और 60 फिट की प्रतिकृतियां हैं।

    ....ताकि लगेगा कि तबाही मच गई

    इसमें बच्चे स्लाइडिंग गेम भी खेल सकेंगे। डायनासोर को टूटी हुई कारों से लेकर और लोहे की वस्तुओं के ऊपर भी रखा गया है, ताकि ऐसा दिखे कि डायनासोर के आने से इलाके में तबाही मच गई है।

    इन डायानासोर की बनाई गई प्रतिकृति

    पार्क में कोलोफिसिस, ब्रोंटोसारस, वेलोसिरैप्टर, सिनटासारस, डाइनोसुचस, डाइनोनीचस, राजसौरस, प्रेनोसेफहेल, एंकिलोसारस, ट्राईसेराटाप्स, अमरगासारस, स्पिनोसार, टायरानोसारस, डिप्लोडोकस और स्टेगोसार जैसे डायनासोर की प्रतिकृति बनाई गई है। उल्लेखनीय है कि तत्कालीन दक्षिणी निगम ने वेस्ट टू वंडर पार्क से दिल्ली में ऐसे पार्क बनाने शुरू किए थे।

    3.2 एकड़ में बना है पार्क

    फरवरी 2019 में शुरू हुए वेस्ट टू वंडर पार्क को मिली सफलता के बाद निगम तीन पार्क बना दिए हैं। वेस्ट टू वंडर पार्क के दूसरे चरण के तहत इस पार्क को डायनासोर पार्क बनाया जा रहा है। 250 टन कबाड़ से 13 करोड़ की लागत से यह पार्क 3.2 एकड़ में तैयार हो रहा है। फरवरी 2023 में उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने इस पार्क का शिलान्यास किया था।

    बढ़ सकते हैं टिकट के दाम

    एमसीडी के वेस्ट टू वंडर पार्क के दूसरे चरण के तहत डायनासोर पार्क तैयार हो जाएगा। ऐसे में इस पार्क का प्रवेश शुल्क बढ़ सकता है। फिलहाल डायनासोर में जो गतिविधियां बच्चों के लिए होगी वह पूरी तरह नि:शुल्क होगी। ऐसे में निगम के वेस्ट टू वंडर का प्रवेश शुल्क बढ़ सकता है।

    ये भी पढ़ें- Yamuna Pollution: छठी माई हुईं विदा, यमुना मइया एक बार फिर कलुषित-प्रदूषित ही छूट गईं... LG ने साधा दिल्ली सरकार पर निशाना

    सामान्य दिनों में इस पार्क की टिकट 50 रुपये है, जबकि 25 रुपये की टिकट बच्चों के लिए हैं। सप्ताहांत में यह राशि दोगुनी हो जाती है। यहां पर आरआरटीएस का स्टेशन बन रहा है। इसके पूरे होने से एनसीआर के लोगों की आवाजाही होने से दर्शकों की संख्या बढ़ेगी तो इससे राजस्व भी निगम का बढ़ेगा।