DTC बसों में मोबाइल फोन चोरी कर बांग्लादेश में बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़, अब तक एक हजार स्मार्टफोन की तस्करी की
दक्षिणी दिल्ली पुलिस ने एक अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है जो चोरी के मोबाइल बांग्लादेश में तस्करी करता था। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनसे 294 मोबाइल बरामद किए हैं। यह गिरोह दिल्ली में चोरी किए गए मोबाइल फोन को बंगाल के रास्ते बांग्लादेश भेजता था जहाँ उन्हें ऊंचे दामों पर बेचा जाता था। गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है।

जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। दक्षिणी जिला पुलिस ने दिल्ली से चोरी किए गए करीब एक हजार मोबाइल बांग्लादेश में तस्करी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ पर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। तीनों से चोरी के 294 मोबाइल बरामद किए गए हैं।
गिरोह मोबाइल बंगाल में अपने साथियों के माध्यम से बांग्लादेश भेज देता था। फिर वहां महंगे दामों पर बेच देते थे। इससे पहले पुलिस गिरोह के पांच शातिरों को गिरफ्तार कर चुकी है।
पुलिस उपायुक्त अंकित चौहान ने बताया कि यह गिरोह दिल्ली में डीटीसी बसों में यात्रियों के मोबाइल चोरी करने वालों से उन्हें खरीद लेता था। फिर उन्हें कोलकाता से होते हुए भारत-बांग्लादेश सीमा के रास्ते बांग्लादेश भेज देता था।
इस गिरोह का मास्टरमाइंड भी बंगाल में रहता है। पुलिस ने इस गिरोह का पर्दाफाश करने के लिए विशेष अभियान चलाया था। इसके तहत अभी तक आठ आरोपितों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
तीनों तस्करों से 50 लाख के 294 मोबाइल बरामद
अब पुलिस ने गिरोह के पश्चिमी बंगाल के नादिया निवासी मोजाहिर उर्फ समीर, मोहम्मद खालिद उर्फ पप्पू उर्फ राहुल और शिवम कुमार झा को गिरफ्तार किया। पुलिस ने इनसे चोरी के 50 लाख रुपये के 294 मोबाइल बरामद किए गए हैं।
इसके अलावा सीइआईआर पोर्टल के जरिए भी 100 मोबाइल मोबाइल बरामद किए गए हैं। गिरोह के खिलाफ विभिन्न थानों में दर्ज 45 एफआईआर और 30 मोबाइल गुमशुदगी दर्ज हैं। अभी अन्य आरोपियों के ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।
इस तरह गिरोह तक पहुंची पुलिस
इसी साल 27 जुलाई को पुलिस ने एमबी रोड पर चलने वाले बसों से मोबाइल चोरी करने वाले दिनेश उर्फ हड्डाल, रिजवान उर्फ कमांडो, रवि, अजय और विचित्र पुरी उर्फ अंकित उर्फ राहुल को गिरफ्तार किया था। इनसे पूछताछ में पता चला कि वह मोजाहिर उर्फ समीर को मोबाइल देता था।
वह सभी मोबाइल को कोलकाता ले जाता था। मोजाहिर बंगाल के मोहम्मद खालिद उर्फ पप्पू उर्फ राहुल के संपर्क में था। मोहम्मद खालिद ने बताया कि वह बांग्लादेशी हैंडलर उससे फोन लेने के लिए अपने साथियों को भेजते थे। आरोपी के बांग्लादेश में रिश्तेदार भी हैं।
पुलिस ने मोहम्मद खालिद को रिमांड पर लेकर पूछताछ की। इस दौरान पता चला कि मोजाहिर अपने साथी संगम विहार निवासी शिवम कुमार झा के साथ चोरी के मोबाइल लेकर हर महीने चार बार कोलकाता जाता है। तब पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार किया।
तीन बांग्लादेशी मोबाइल नंबर से सरगना के संपर्क में था
मोहम्मद खालिद को मोजाहिर उर्फ समीर से करीब एक हजारा दे चुका है। पुलिस को खालिद के मोबाइल से तीन बांग्लादेशी मोबाइल नंबर भी मिले हैं। वह इन्हीं नंबर पर वॉट्सएप के जरिए मोबाइल तस्करी की बात करता था।
वह बांग्लादेश में बैठे सरगना को बताता था कि वह कितने चोरी के मोबाइल भेज रहा है।मोहम्मद खालिद पहले बढ़ई का काम करता था। उसके खिलाफ बंगाल में भी आपराधिक केस दर्ज हैं।
यह भी पढ़ें- Comedian Kapil Sharma को धमकी देने वाले गिरफ्तार, गैंग्सटर रोहित गोदारा-हैरी बाॅक्सर गिरोह के हैं चारों शूटर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।