जागरण फिल्म फेस्टिवल में शार्ट फिल्मों से लेकर डॉक्यूमेंट्री तक का उठाएं आनंद, सितारों से सजेगी शाम
जागरण फिल्म फेस्टिवल का 13वां संस्करण 4 सितंबर से दिल्ली के सिरी फोर्ट ऑडिटोरियम में शुरू होगा। इस फेस्टिवल में शॉर्ट फिल्मों से लेकर डॉक्यूमेंट्री तक दिखाई जाएंगी। शिल्पा शेट्टी मनोज बाजपेयी जैसी हस्तियां भी शामिल होंगी। यह फेस्टिवल 14 शहरों में आयोजित किया जाएगा और 16 नवंबर को मुंबई में समाप्त होगा। रजनीगंधा इस आयोजन में सहयोग कर रहे हैं।

जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। जागरण फिल्म फेस्टिवल (जेएफएफ) के 13वें संस्करण की तैयारियां जोरों पर है। चार सितंबर से सिरी फोर्ट ऑडिटोरियम में शुरू होने जा रहे जेएफएफ में शार्ट फिल्मों से लेकर एनीमेशन, फीचर और डॉक्यूमेंट्री तक का आनंद उठाने का अवसर मिलेगा।
यहां प्रदर्शित होने वाली फिल्मों को परिवार के साथ देखा जा सकता है। सात सिंतबर तक दिल्ली में चलने वाला यह फेस्टिवल 14 शहरों से होते हुए 16 नवंबर को मुंबई में समाप्त होगा।
चार सितंबर को सिरी फोर्ट ऑडिटोरियम में अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के साथ संवाद कार्यक्रम होगा। इसके बाद अभिनेता मनोज बाजपेयी के साथ संवाद होगा।
अभिनेता जिम शार्भ भी संवाद में शिरकत करेंगे। इंस्पेक्टर जेंडे फिल्म के निदेशक चिन्मय मांडलेकर के अलावा मधुकर आर जेंडे (जिन पर फिल्म आधारित है) और नेटफ्लिक्स की रुचिका कपूर शेख से भी बातचीत होगी। इसके बाद हर दिन अलग-अलग हस्तियों से संवाद कार्यक्रम होगा।
14 शहरों में 650 फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा। इसमें 312 शार्ट फिल्में होंगी। भारत में बनीं 45 डॉक्यूमेंट्री होंगी। इसके साथ 25 अंतरराष्ट्रीय डॉक्यूमेंट्री का प्रदर्शन किया जाएगा। 191 इंटरनेशनल शार्ट फिल्में दिखाई जाएंगी। 84 भारतीय फीचर फिल्में होंगी।
वहीं 54 अंतरराष्ट्रीय फीचर फिल्मों को भी दिखाया जाएगा। एफएफ का आयोजन रजनीगंधा के सहयोग से किया जा रहा है। इस साल जेएफएफ दिल्ली, कानपुर, लखनऊ, वाराणसी, प्रयागराज, मेरठ, आगरा, रांची, पटना, हिसार, लुधियाना, गोरखपुर, देहरादून और मुंबई जैसे 14 शहरों में आयोजित होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।