Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jagran Film Festival: जागरण फिल्म फेस्टिवल में लगेगा सितारों का मेला, सिरी फोर्ट ऑडिटोरियम में इस दिन से हो रहा शुरू

    Updated: Tue, 03 Dec 2024 12:12 AM (IST)

    जागरण फिल्म फेस्टिवल (जेएफएफ) 5 दिसंबर से 8 दिसंबर तक दिल्ली के सिरी फोर्ट ऑडिटोरियम में आयोजित किया जा रहा है। इस चार दिवसीय उत्सव का उद्घाटन केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव करेंगे। जेएफएफ में पंकज कपूर मनोज बाजपेयी रजत कपूर भुवन बाम भूमि पेडणेकर मुकेश छाबड़ा सहित कई हस्तियां शिरकत करेंगी। इस साल जेएफएफ का कंट्री फोकस पार्टनर वियतनाम है।

    Hero Image
    पांच दिसंबर से शुरू हो रहा जागरण फिल्म फेस्टवल।

    जागरण संवाददादाता, दिल्ली। आगामी पांच दिसंबर से सिरी फोर्ट ऑडिटोरियम में जागरण फिल्म फेस्टिवल (जेएफएफ, JFF) आरंभ हो रहा है, जो चार दिनों तक चलेगा। केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव पांच दिसंबर को दोपहर तीन बजे इसका औपचारिक शुभारंभ करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिरी फोर्ट आडिटोरियम में उद्घाटन समारोह में आर्मेनिया और वेनेजुएला के राजदूत के साथ मशहूर निर्देशक राहुल रवैल और सुधीर मिश्रा भी मौजूद रहेंगे। अभिनेता पंकज कपूर की फिल्मों का रेट्रोस्पैक्टिव भी होगा। वह अपनी फिल्मों पर चर्चा भी करेंगे। पहले दिन दोपहर साढ़े बारह पंकज कपूर से डिंपी मिश्रा संवाद करेंगे।

    उसके बाद मनोज बाजपेयी और रजत कपूर के बीच चर्चा होगी। जेएफएफ की ओपनिंग फिल्म ईरानी चाय होगी। इसके अलावा सैमबहादुर, लापता लेडीज और मक्कार जैसी फिल्मों को देखने का अवसर भी है। विलेज रॉकस्टार 2 जेएफएफ की क्लोजिंग फिल्म होगी। पहले दिन रात आठ बजे फिल्म द सीरियल डेटर का एशिया प्रीमियर होगा।

    अगले दिन भुवन बाम और भूमि पेडणेकर के साथ संवाद होगा। कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा अभिनय का सपना देखने वाले युवाओं के साथ फिल्म इंडस्ट्री की बातें साझा करेंगे और प्रतिभाओं को आगे जाने के गुर भी बताएंगे।जागरण फिल्म फेस्टिवल में दर्शकों के पास चार दिनों तक बेहतरीन फिल्में देखने का अवसर है।

    जेएफएफ के इस संस्करण का कंट्री फोकस पार्टनर वियतनाम है। जेएफएफ के दौरान वियतनाम की कई खूबसूरत और कलात्मक फिल्मों का प्रदर्शन होगा। विश्व के सबसे बड़े घुमंतू फिल्म फेस्टिवल का दिल्ली में आयोजन होने के बाद अगला पड़ाव प्रयागराज और वाराणसी होगा। उसके बाद रायपुर, रांची, इंदौर, लखनऊ, कानपुर सिलिगुड़ी, आगरा, मेरठ, गोरखपुर, पटना, लुधियाना, देहरादून, हिसार और दरभंगा से होते हुए मार्च के पहले सप्ताह में मुंबई में समाप्त होगा। जहां फेस्टिवल के साथ साथ अवार्ड नाइट का भी आयोजन होगा।