DTC Buses: डीटीसी की इन बसों के रूट में हो गया बदलाव, अब फ्लाईओवर के ऊपर से जाएंगी
पूर्वी दिल्ली के खजूरी चौक के जाम से परेशान लोगों के लिए राहत की खबर है। सिग्नेचर ब्रिज की ओर जाने वाली डीटीसी बसें अब फ्लाईओवर के ऊपर से गुजरेंगी। कपिल मिश्रा ने बताया कि परिवहन विभाग ने यह कदम खजूरी चौक पर यातायात जाम कम करने के लिए उठाया है। कुछ बसें पुराने रूट पर ही चलेंगी और किराए में कोई बदलाव नहीं होगा।

जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली । खजूरी चौक के जाम की समस्या पुरानी है। वर्षों से लोग इससे परेशान हैं। अब इस जाम को खत्म करने के लिए फैसला लिया गया है सिग्नेचर ब्रिज की ओर जाने वाली डीटीसी की बसें खजूरी चौक की जगह फ्लाईओवर के ऊपर से होकर जाएंगी। यह प्रयोग कितना सफल होगा, इसके परिणाम बाद में सामने आएंगे।
दिल्ली के मंत्री व करावल नगर के विधायक कपिल मिश्रा ने कहा कि खजूरी चौक पर लंबे समय से बनी हुई यातायात जाम की समस्या को दूर करने की दिशा में परिवहन विभाग ने बड़ा कदम उठाया है। अब खजूरी चौक से होकर सिग्नेचर ब्रिज की तरफ जाने वाली बसें सीधे खजूरी फ्लाईओवर के ऊपर से संचालित होंगी। इससे चौक पर जाम कम होगा।
नए प्रविधान के तहत रूट संख्या 121, 165, 212, 229, 234, 235, 248, 259, 261, 333, 971, ओएमएस(-), 165ए, 971ए, 0261, आदि की बसें अब फ्लाईओवर से परिचालित होंगी। इससे यात्रियों का समय बचेगा और खजूरी चौक पर यातायात का दबाव भी कम होगा।
रूट संख्या 208ए, 210, 227ए, 253, 973, वाइएमएस(-), डी-019, डी-029 आदि की बस सेवाएं पहले की तरह निर्धारित मार्ग पर चलती रहेंगी। यात्रियों के हित में यह भी स्पष्ट किया गया है कि किसी भी बस स्टाप अथवा फेयर में कोई कमी अथवा वृद्धि नहीं होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।