Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किराड़ी का बाबा विद्यापति मार्ग ढाई माह से बंद, लोग परेशान; 10 मिनट के सफर में लग रहा आधा घंटा

    Updated: Wed, 17 Sep 2025 04:25 AM (IST)

    किराड़ी में सीवर लाइन के कार्य में देरी से लोगों की परेशानी बढ़ गई है। बाबा विद्यापति मार्ग ढाई महीने से बंद है जिससे लोगों को एक से डेढ़ किलोमीटर अधिक चलना पड़ रहा है। रोहिणी सेक्टर-22 से नांगलोई रेलवे लाइन तक मार्ग बाधित है जिससे निवासियों को वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करना पड़ रहा है और समय दोगुना लग रहा है।

    Hero Image
    किराड़ी का बाबा विद्यापति मार्ग ढाई माह से बंद, लोग परेशान।

    संवाद सहयोगी, जागरण संवाददाता। किराड़ी में नई सीवर लाइन डालने के कार्य में देरी ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। सीवर लाइन के कार्य के चलते पिछले ढाई माह से बाबा विद्यापति मार्ग बंद है, इस कारण इस क्षेत्र की आबादी के बड़े हिस्से आवाजाही प्रभावित है। मार्ग बंद होने की वजह से लोगों को एक से लेकर डेढ़ किलोमीटर अधिक रास्ता नापना पड़ता है। 10-15 मिनट के सफर में अब 30-40 मिनट लग रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोहिणी सेक्टर-22 से नांगलोई रेलवे लाइन शारदा वत्स इन्क्लेव तक बाबा विद्यापति मार्ग लगभग चार किलोमीटर लंबा है। इस मार्ग के कई हिस्सों में पिछले डेढ़ साल से काम चल रहा है। सीवर लाइन के कार्य के कारण करीब ढाई महीने पहले रोहिणी सेक्टर-22 के हनुमान चौक से निठारी तालाब तक इस मार्ग को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है।

    इस आधा किलोमीटर से अधिक लंबे मार्ग के बंद हो जाने की वजह से वाहनों की आवाजाही पूरी तरह ठप हो चुकी है। जिसकी वजह से लोगों को धूप में पैदल ही रास्ता तय करना पड़ रहा है। बाबा विद्यापति मार्ग से प्रतिदिन सैकड़ों लोग रोहिणी सेक्टर-22 की तरफ आवाजाही करते है।

    स्कूली बच्चों का आना-जाना भी इसी सड़क मार्ग से है। रास्ता बंद होने की वजह से इन लोगों को वैकल्पिक मार्गों से होकर गुजरना पड़ता है या फिर पैदल ही आवाजाही करनी पड़ती है।

    प्रेम नगर, लखीराम पार्क, प्रताप विहार, निठारी, इंद्र इन्क्लेव, आस्था विहार, गौरव नगर (आनंद नगर), गौरी शंकर इन्क्लेव, शारदा वत्स इन्क्लेव, त्रिपाठी इन्क्लेव, लक्ष्मी विहार एक्सटेंशन के लोगों को सेक्टर-22 की तरफ आने के लिए अंदर के वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करना पड़ रहा है।

    लोगों ने बताया कि पहले हम प्रेम नगर से रिक्शे और अन्य साधनों के माध्यम से यह रास्ता 10-15 मिनट में तय किया करते थे। जब से आवाजाही बंद हुई है, तभी से सफर और समय दोगुना हो गया है।

    मैं इंद्र इन्क्लेव रहती हूं और मेरे बच्चे रोहिणी सेक्टर-22 स्कूल में पढ़ते हैं। मुझे अपने बच्चों को लेकर आने और जाने में दो घंटे का समय लग जाता है। वाहनों की आवाजाही बंद होने के कारण धूप में इतना पैदल चलने में काफी परेशानी होती है। पहले रिक्शा से मुझे आधा घंटे का समय लगता था। - प्रज्ञा, इंद्र इन्क्लेव

    मेरा बच्चा सेक्टर-22 स्कूल में पढ़ता है और रास्ता बंद होने की वजह से छोटे स्कूल ही नहीं आ रहे है। बाकी के रास्तों पर पानी भरा है या फिर सड़कों की हालत खराब होने जाम लग जाता है। साथ ही रिक्शा वाले भी दोगुने पैसे मांगते है। मजबूरन मैं पैदल ही अपने बच्चे स्कूल ने छोड़कर और लेकर आती हूं। - शालू, इंद्र इन्क्लेव

    मैं प्रेम नगर से लखीराम जाता हूं। मुझे केवल चार से पांच किलोमीटर आने लिए एक घंटे का समय लगता है, जो पहले आधे घंटे में तय कर लिया करता था। यहां ढाई-तीन महीनों से कोई वाहन नहीं आ रहा। जिसकी वजह से पैदल चलना पड़ता है। - सोनू, नौकरी पेशा