लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का सदस्य रणदीप मलिक अमेरिका में गिरफ्तार, नादिर शाह हत्याकांड में था वांछित
अमेरिकी जांच एजेंसी एफबीआई ने लॉरेंस बिश्नोई-गोल्डी बरार गिरोह के सदस्य रणदीप मलिक को गिरफ्तार किया। मलिक पर अमेरिका से हत्याओं की साजिश रचने का आरोप है। वह दिल्ली के नादिर शाह हत्याकांड में भी वांछित था। गिरफ्तारी के बाद भारतीय एजेंसियों को सूचना दी गई और उसके प्रत्यर्पण की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) और आव्रजन एवं सीमा शुल्क प्रवर्तन (आइसीई) ने लारेंस बिश्नोई-गोल्डी बरार सिंडिकेट के एक प्रमुख सदस्य रणदीप मलिक को अमेरिका से गिरफ्तार कर लिया है।
मलिक अमेरिका से काम कर रहा था और बिश्नोई के निर्देशों पर हत्याओं की योजना बना रहा था। वह दिल्ली में हुए बहुचर्चित नादिर शाह हत्याकांड के अलावा कुछ महीने पहले गुरुग्राम और चंडीगढ़ के क्लबों के बाहर हुए ग्रेनेड विस्फोटों के सिलसिले में भी वांछित था।
सूत्रों ने बताया कि मलिक, जिसे उसके किराए के घर से पकड़ा गया था, लुइसियाना के जैक्सन पैरिश सुधार केंद्र में रखा गया है। सूत्र ने आगे बताया कि ब्यूरो ने गिरफ्तारी की जानकारी भारतीय एजेंसियों के साथ साझा की है, जो संगठित अपराध के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय सहयोग में एक महत्वपूर्ण कदम है। उसके प्रत्यर्पण की प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी।
मलिक की गिरफ्तारी के बाद बिश्नोई के कामकाज और नेटवर्क पर प्रभाव पड़ने की उम्मीद है। मलिक से पूछताछ से कई अहम खुलासे होने की उम्मीद है, खासकर नादिर शाह मामले में, जिसमें दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल हत्या के दौरान और उससे पहले उनकी संदिग्ध गतिविधियों के कारण जांच के घेरे में आ गई थी।
दुबई के एक उद्यमी शाह की पिछले साल अगस्त में दक्षिण दिल्ली के ग्रेटर कैलाश-1 स्थित उनके जिम के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्या का मुख्य साजिशकर्ता मलिक था, जिसने लारेंस बिश्नोई, गोल्डी बरार और हाशिम बाबा के निर्देशों पर काम किया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।