Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    दिल्लीवालों ने जमकर छलकाया जाम, 15 दिन में गटक गए 447 करोड़ की शराब; सबसे ज्यादा बिकी व्हिस्की

    Updated: Mon, 04 Nov 2024 07:55 AM (IST)

    दिल्ली में शराब की बिक्री में दीवाली के दौरान भारी उछाल देखने को मिला है। पिछले साल की तुलना में इस साल दीवाली से पहले 15 दिनों में शराब की बिक्री में करीब 67% की वृद्धि हुई। 2023 में दीवाली से पहले 15 दिनों में 26909056 बोतलें बिकी थीं जबकि 2024 में इसी अवधि में 38758298 बोतलें बिकीं। शराब की बिक्री से दिल्ली सरकार को राजस्व में इजाफा हुआ है।

    Hero Image
    शराब की दुकाने के बाहर लगी लोगों की भीड़। फाइल फोटो

    वी के शुक्ला, नई दिल्ली। दिल्ली में विवादित आबकारी नीति समाप्त किए जाने के बाद आबकारी से राजस्व अब पटरी पर आ रहा है। पिछले साल की अपेक्षा इस साल आबकारी से पिछले सात माह में कुल 4,495 करोड़ का राजस्व सरकार को मिला। यह पिछले साल के इसी समय के दौरान से 307 करोड़ रुपये अधिक है। अब दीवाली पर भी शराब खूब बिक रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शराब को गिफ्ट में देने का चलन बढ़ा

    दीवाली से पहले 15 दिन में 447 करोड़ की शराब की बिक्री हुई। दीपावली पर शराब की बढ़ रही है। बिक्री को शराब गिफ्ट में देने के चलन के रूप में देखा जा रहा है। त्योहार पर सबसे ज्यादा बिक्री व्हिस्की की हुई है।

    आंकड़ों पर नजर डालें तो वित्त वर्ष 2024-25 यानी इस वर्ष एक अप्रैल से 31 अक्टूबर तक आबकारी से सरकार को 3,047 करोड़ रुपये का राजस्व मिला है, जबकि पिछले वर्ष की समान अवधि के लिए यह 2,849 करोड़ रुपये था।

    नए साल पर और बढ़ेगा राजस्व

    अगर आबकारी पर लगने वाले वैट को भी जोड़ लें, तो एक अप्रैल से 31 अक्टूबर 2024 तक कुल राजस्व 4,495 करोड़ रुपये है, जबकि पिछले वर्ष की समान अवधि में यह 4,188 करोड़ रुपये था।

    आबकारी विभाग के सूत्रों की मानें, तो यह स्थिति सितंबर में आबकारी विभाग के साफ्टवेयर में दिक्कतों और अक्टूबर में ई-आबकारी में बदलाव के बावजूद है। सूत्रों के मुताबिक आबकारी से राजस्व अभी और बढ़ने की उम्मीद है, क्योंकि अभी नववर्ष भी आने वाला है।

    दीवाली पर इतनी हुई बिक्री

    • 2024 में दीवाली से पहले 15 दिनों में 3,87,58,298 बोतलें बिकीं।
    • 2023 में इसी समय अवधि में 2,69,09,056 शराब की बोतलें की।
    • 2023 की तुलना में 2024 में एक करोड़, 18 लाख, 49 हजार 242 बोतलें अधिक बिकीं
    • 30 अक्तूबर को 33,80,477 बोतलें बिकीं, जिनकी कीमत 61,56,89,907 रुपये थी।
    • 29 अक्तूबर को 34,99,128 शराब की बोतलें बिकीं, जिसकी कीमत 38,89,46,996 रुपये थी।
    • सामान्य दिनों में रोजाना 16 से 17 लाख शराब की बोतलें बिकती हैं।
    • दीवाली से दो दिन पहले 100 करोड़ रुपये की शराब की बिक्री हुई।
    • पिछले साल इसी अवधि में 89 करोड़ की शराब बिकी थी।
    • 2022 में इसी अवधि में 70 करोड़ रुपये की शराब की बिक्री हुई थी।

    अब फिर से खुलेंगी शराब की प्रीमियम दुकानें

    दिल्ली सरकार फिर से शराब की प्रीमियम दुकानें खोलेगी। इन प्रीमियम दुकानों को प्रमुख रूप से शॉपिंग मॉल में खोलने की योजना है। 2021 में इस तरह की 40 से अधिक दुकानें खोली गई थीं। अब फिर साल के अंत तक शराब की दुकानें बढ़ाकर 710 की जाएंगी।