Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छत्तीसगढ़ और ओडिशा के बीच महानदी विवाद सुलझाने के लिए दिल्ली में हुई अहम बैठक

    Updated: Sat, 30 Aug 2025 09:18 PM (IST)

    महानदी जल विवाद को सुलझाने के लिए 30 अगस्त 2025 को नई दिल्ली में छत्तीसगढ़ और ओडिशा के मुख्य सचिवों की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। दोनों राज्यों ने माना कि समस्या पुरानी है लेकिन बातचीत से हल निकालना होगा। सितंबर 2025 से तकनीकी समितियां हर हफ़्ते मिलेंगी और अक्टूबर में मुख्य सचिव फिर से मिलेंगे। उम्मीद है कि दिसंबर तक मुख्यमंत्री भी मुलाक़ात कर सकते हैं।

    Hero Image
    महानदी जल विवाद पर मुख्य बैठक का उद्देश्य राज्यों के बीच सौहार्दपूर्ण समाधान निकालना

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत की एक प्रमुख नदी, महानदी, जो छत्तीसगढ़ से निकलकर ओडिशा होकर बंगाल की खाड़ी तक जाती है, लंबे समय से विवाद का कारण बनी हुई है।

    इस लंबे विवाद को बातचीत से हल करने के लिए 30 अगस्त 2025 को नई दिल्ली में एक अहम बैठक हुई। इसमें छत्तीसगढ़ और ओडिशा के मुख्य सचिवों और जल संसाधन विभाग के सचिवों ने हिस्सा लिया। बैठक में दोनों राज्यों ने माना कि यह समस्या बहुत पुरानी और कठिन है, लेकिन लोगों और दोनों राज्यों के भले के लिए इसका समाधान मिल-बैठकर निकालना ही होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बैठक में यह भी तय हुआ कि सितंबर 2025 से दोनों राज्यों की तकनीकी समितियां, जिनमें इंजीनियर और विशेषज्ञ होंगे, हर हफ़्ते बैठक करेंगी। ये समितियाँ मुख्य मुद्दों को पहचानेंगी और उनका हल निकालने की कोशिश करेंगी। साथ ही, वे यह भी देखेंगी कि कैसे दोनों राज्यों के बीच बेहतर तालमेल बनाया जा सकता है।

    अक्टूबर 2025 में दोनों राज्यों के मुख्य सचिव एक और बैठक करेंगे। इसमें जल संसाधन सचिव भी शामिल होंगे। अगर सब कुछ ठीक रहा, तो दिसंबर तक दोनों राज्यों के मुख्यमंत्री भी मुलाक़ात कर सकते हैं और आगे की दिशा तय करेंगे।

    अंत में दोनों राज्यों ने यह वादा किया कि वे ईमानदारी और खुले मन से बातचीत करेंगे, ताकि महानदी जल विवाद का हल ऐसा निकले जो सबके लिए लाभकारी हो।

    विशेषज्ञों का मानना है कि अगर यह पहल सफल रही, तो यह न सिर्फ ओडिशा और छत्तीसगढ़ के लिए, बल्कि पूरे देश के लिए एक मिसाल होगी कि बड़े और पुराने विवाद भी आपसी बातचीत और सहयोग से सुलझाए जा सकते हैं।