Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौलाना साजिद रशीदी ने अपनी पिटाई पर मुस्लिम संगठनों की चुप्पी पर उठाए सवाल, सपा नेताओं पर दर्ज कराई एफआईआर

    Updated: Wed, 30 Jul 2025 08:31 PM (IST)

    मौलाना साजिद रशीदी ने सपा कार्यकर्ताओं द्वारा पिटाई के मामले में मुस्लिम संगठनों की चुप्पी पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने जमीयत उलेमा-ए-हिंद जैसे संगठनों पर आरोप लगाया कि वे भाजपा का डर दिखाकर अब चुप क्यों हैं। रशीदी ने इकरा हसन के मामले में भी सपा और मुस्लिम संगठनों की चुप्पी पर सवाल उठाया और अपनी सुरक्षा के लिए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

    Hero Image
    मौलाना साजिद रशीदी ने सपा सांसद डिंपल यादव पर की थी अभद्र टिप्पणी।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली: एक टीवी डिबेट में सपा कार्यकर्ताओं की ओर से खुद की पिटाई के मामले में ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन (एआईईए) के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी ने जमीयत उलेमा-ए-हिंद व मुस्लिम पर्सनल लाॅ बोर्ड जैसे मुस्लिम संगठनों की चुप्पी पर सवाल उठाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने पूछा कि देश के मुस्लिम समाज को भाजपा का डर दिखाने वाले अब सपा कार्यकर्ताओं की ओर से उनकी पिटाई पर चुप क्यों हैं? यही चुप्पी पूर्व में करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष योगेंद्र राणा की ओर से उत्तर प्रदेश के कैराना से सपा सांसद इकरा हसन पर अभद्र टिप्पणी पर भी थी।

    रशीदी ने कहा कि उस मामले में न मुस्लिम संगठनों और न सपा ने कोई विरोध किया था। जबकि, इकरा सपा की सांसद हैं। उन्होंने कहा कि सपा व मुस्लिम संगठनों पर आरोप लगाया कि इकरा हसन और उनके मामले पर यह चुप्पी इसलिए है, क्योंकि वह दोनों मुस्लिम समुदाय से आते हैं।

    सपा मुखिया अखिलेश यादव की पत्नी व सांसद डिंपल यादव पर विवादित टिप्पणी मामले में सपा सांसदों ने मौलाना साजिद रशीदी की तब पिटाई की थी, जब वह मंगलवार को नोएडा में एक समाचार टीवी के डिबेट कार्यक्रम में भाग ले रहे थे।

    रशीदी ने इसे लेकर नोएडा में प्राथमिकी दर्ज कराई है। साथ ही मध्य दिल्ली के डीसीपी को शिकायत दी है। उन्होंने सपा कार्यकर्ताओं से जान का खतरा बताते हुए कहा है कि उन्हें लगातार फोन पर धमकियां मिल रही हैं।

    इस बीच, संसद परिसर में अखिलेश यादव की  उनपर हुई हिंसा को गलत बताए जाने पर रशीदी ने कहा कि इतना कहने से काम नहीं चलेगा, बल्कि दोषियों को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाना होगा।

    यह भी पढ़ें- दिल्ली की सड़कों पर घूमती नहीं मिलेंगी गाय, सभी जिलों में खोली जाएंगी आधुनिक मेडिकल सुविधाओं से लैस गोशालाएं