Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली में फिलहाल नहीं होंगे MCD के चुनाव, इलेक्शन की तारीख को लेकर आया ये नया अपडेट

    Updated: Sat, 10 May 2025 06:50 PM (IST)

    MCD Election ने वर्तमान स्थिति को देखते हुए वार्ड कमेटियों और स्थायी समिति सदस्यों के चुनाव को स्थगित कर दिया है। निगम ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। पहले चुनाव 21 और 22 मई को होने थे लेकिन अब इन्हें अगले महीने कराए जाने की संभावना है। स्थायी समिति का गठन न होने से कई परियोजनाएं प्रभावित हो रही हैं क्योंकि आयुक्त के पास सीमित वित्तीय शक्ति है।

    Hero Image
    दिल्ली नगर निगम चुनाव स्थगित वार्ड कमेटियों और स्थायी समिति के चुनाव टले। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। देश की वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए दिल्ली नगर निगम ने अपने वार्ड कमेटियों और स्थायी समिति के सदस्यों के चुनाव को टाल दिया है। निगम ने इसको लेकर आदेश जारी किया है।

    पहले सदन से निर्वाचित होने वाले स्थायी समिति के एक सदस्य पद के लिए 21 मई को चुनाव होना था जबकि 12 वार्ड कमेटियों के साथ ही स्थायी समिति के दो रिक्त पदों पर 22 मई को चुनाव होना था। अब निगम के आदेश के बाद यह चुनाव नहीं होंगे। हालांकि निगम सूत्रों का कहना है कि अब इन चुनावों को अगले माह कराया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निगम के कई कार्य और परियोजनाएं भी प्रभावित 

    वार्ड कमेटियों के चुनाव के चुनाव और स्थायी समिति के रिक्त पदों पर चुनाव इसलिए भी जरुरी है कि करीब ढाई साल से निगम की सर्वोच्च समिति स्थायी समिति का गठन नहीं हुआ है। इसकी वजह से निगम के कई कार्य और परियोजनाएं भी प्रभावित हो रही हैं।

    इसमें कूड़ा निस्तारण से लेकर कूड़ा इलाकों से उठाने का कार्य प्रभावित हो रहा है। क्योंकि निगम आयुक्त के पास पांच करोड़ तक की ही परियोजनाओं को मंजूर करने की शक्ति है। इससे बड़ी परियोजनाओं के लिए स्थायी समिति की मंजूरी की आवश्यकता होती है।

    भाजपा की सरकार निगम में आने के बाद इसके गठन को लेकर कई अवरोधक खत्म किए जाने की उम्मीद थी। आप की सरकार के दौरान सदन से स्थायी समिति का गठन का प्रस्ताव कमीश्नर को वापस भेज दिया था। साथ ही आप इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में लड़ रही है।

    यह भी पढ़ें: Delhi News: दिल्ली विधानसभा में 13 मई से शुरू होगा बजट सत्र का दूसरा भाग, जानें किस बिल को किया जा सकता है पास