Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MCD स्थायी समिति की एक सीट के लिए इस दिन होगा चुनाव, BJP और AAP आमने-सामने

    Updated: Wed, 28 May 2025 09:55 PM (IST)

    एमसीडी की स्थायी समिति की एक सीट के लिए 3 जून को चुनाव होगा जो मुंडका वार्ड के पार्षद के विधानसभा चुनाव जीतने से खाली हुई थी। भाजपा की सत्या शर्मा और आप की हेमा उम्मीदवार हैं। कुल तीन पद खाली हैं जिनमें से दो पर चुनाव 12 जून को होगा। इसी दिन वार्ड समितियों के अध्यक्ष और उपाध्यक्षों का भी चुनाव होगा।

    Hero Image
    एमसीडी स्थायी समिति की एक सीट के लिए तीन जून को चुनाव। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। एमसीडी की स्थायी समिति की एक खाली सीट को भरने के लिए चुनाव तीन जून को होगा। यह सीट मुंडका वार्ड से पार्षद रहे गजेन्द्र दराल के विधानसभा चुनाव जीतने के बाद खाली हुई थी। दराल स्थायी समिति के सदस्य भी थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एमसीडी के सचिव कार्यालय की ओर से बुधवार को जारी सर्कुलर के अनुसार, तीन जून को एमसीडी की साधारण सदन बैठक के दौरान स्थायी समिति की एक रिक्त सीट के लिए चुनाव होगा।

    इस चुनाव में भाजपा की ओर से पूर्वी निगम की पूर्व महापौर और गौतमपुरी वार्ड की पार्षद सत्या शर्मा ने नामांकन भरा है, जबकि आम आदमी पार्टी (आप) की ओर से जैतपुर वार्ड की पार्षद हेमा उम्मीदवार हैं।

    एमसीडी की 18 सदस्यीय स्थायी समिति में फिलहाल तीन पद खाली हैं। इनमें से एक पद के लिए तीन जून तथा शेष दो पदों पर चुनाव 12 जून को प्रस्तावित है।

    12 जून को होने वाले चुनाव में 12 वार्ड समितियों के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के पदों के लिए भी चुनाव होगा। इन पदों के लिए नामांकन पहले ही भरे जा चुके हैं।

    एमसीडी में स्थायी समिति सबसे प्रभावशाली मानी जाती है, जो निगम के वित्तीय और प्रशासनिक फैसलों में अहम भूमिका निभाती है। ऐसे में इस समिति के सदस्य का चुनाव राजनीतिक रूप से बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है।