Earthquake: एनसीआर में जुलाई में तीसरी बार लगे भूकंप के झटके, फरीदाबाद था केंद्र
Earthquake दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार को फिर भूकंप के हल्के झटके महसूस हुए जिसका केंद्र फरीदाबाद था। रिक्टर स्केल पर तीव्रता 3.2 मापी गई। इस महीने में तीसरी बार झटके लगे हैं। हालांकि नुकसान की कोई खबर नहीं है लेकिन ऊंची इमारतों में रहने वालों ने कंपन महसूस किया। इस साल पहले भी दिल्ली-एनसीआर में भूकंप आ चुका है।

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में मंगलवार को एक बार फिर भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। गनीमत रही कि भूकंप की तीव्रता नुकसान पहुंचाने लायक नहीं थी। इस माह में तीसरी बार भूकंप के झटके लगे। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक भूकंप का केंद्र फरीदाबाद में था।
जमीन से पांच किमी नीचे यह हलचल हुई थी। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.2 मापी गई। यह हल्के दर्जे की श्रेणी में आता है। पांच से कम तीव्रता वाले भूकंप में आमतौर पर नुकसान की आशंका नहीं होती है।
ऊंची इमारतों में रहने वालों ने महसूस किया कंपन
फरीदाबाद या आसपास के किसी इलाके से भूकंप से किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं है। भूकंप की तीव्रता कम थी और अधिकतर लोग जागे नहीं थे। इस वजह से झटके भी कम ही लोगों ने ही महसूस किए।
ऊंची इमारतों में रहने वाले कई लोगों ने कंपन को महसूस किया। जिन लोगों ने भूकंप को महसूस किया वह इसकी तीव्रता नहीं बल्कि इसलिए चिंतित हो गए क्योंकि हाल के दिनों में कई बार धरती डोल चुकी है।
इस साल कब-कब आया भूकंप?
उल्लेखनीय है कि इस साल 17 फरवरी को दिल्ली के धौला कुआं में भूकंप आया था। इसकी तीव्रता 4.0 थी। इसी महीने 10 जुलाई को हरियाणा के झज्जर में 4.4 की तीव्रता का भूकंप आया था जिसका कंपन फरीदाबाद, गुरुग्राम समेत पूरे एनसीआर में महसूस किया गया।
अगले ही दिन 11 जुलाई को एक बार फिर झज्जर में ही 3.7 की तीव्रता का भूकंप आया था। मंगलवार को इस माह में तीसरी बार भूकंप के झटके लगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।