Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किराड़ी में FOB की मांग को लेकर लोगों का प्रदर्शन, ट्रैफिक रोककर निवासियों ने सांसद को भेजी चिट्ठी

    Updated: Wed, 17 Sep 2025 12:08 AM (IST)

    नांगलोई स्टेशन के पास रेलवे की दीवार बनने से नाराज़ किराड़ी और प्रेमनगर के निवासियों ने वैकल्पिक रास्ते की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। बाबा विद्यापति मार्ग पर यातायात बाधित किया गया और सांसद के कार्यालय पर एफओबी बनाने की मांग रखी गई। निवासियों ने रास्ते बंद होने से हो रही परेशानियों के बारे में भी बताया।

    Hero Image
    किराड़ी में एफओबी की मांग को लेकर प्रदर्शन।

    संवाद सहयोगी, बाहरी दिल्ली। नांगलोई स्टेशन के पास रेलवे की ओर से दीवार बनाए जाने के बाद वैकल्पिक रास्ते की मांग को लेकर किराड़ी, प्रेमनगर और आसपास के लोगों ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने बाबा विद्यापति मार्ग के अलावा आसपास की कालोनियों को जाने वाले संपर्क मार्ग की आवाजाही रोक दी। क्षेत्र की आवाजाही लगभग दो घंटे बाधित रही। प्रदर्शन के बाद लोग रोहिणी सेक्टर-7 स्थित सांसद योगेंद्र चांदोलिया के कार्यालय पहुंचे और अपनी मांग रखी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सांसद की अनुपस्थिति में उनके प्रतिनिधि ने लोगों को आश्वस्त किया कि उनकी बात को सांसद तक पहुंचा दिया जाएगा। लोगों ने रेलवे लाइन पर एफओबी (फुटओवर ब्रिज) बनाए जाने की मांग की है। साथ ही प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जब तक एफओबी बनकर तैयार नहीं हो जाता, तब तक आवाजाही के लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था की जानी चाहिए।

    मंगलवार सुबह लगभग आठ बजे लोग बाबा विद्यापति मार्ग पर जमा हुए और आवाजाही को लेकर हो रही परेशानी से निजात दिलाने की मांग की। भीड़ बढ़ने के बाद नाराज लोगों ने बाबा विद्यापति मार्ग को अवरुद्ध कर दिया। अपने काम-धंधे के लिए जा रहे लोग भी इस प्रदर्शन में शामिल हो गए। लोग लगभग दो घंटे नारेबाजी करते रहे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझा और सड़क मार्ग खाली करने को कहा।

    इसके बाद लोग वाहनों में बैठकर रोहिणी सेक्टर-7 स्थित स्थानीय सांसद योगेंद्र चांदोलिया के कार्यालय पहुंचे। सांसद की अनुपतिस्थिति में उनके प्रतिनिधि ने लोगों से बात की और उनकी समस्या व मांग सांसद तक पहुंचाने का आश्वासन दिया। इसके बाद लोग अपने घर को लौट गए।

    शारदा वत्स इनक्लेव आरडब्ल्यूए सदस्य विकास राय ने बताया कि सांसद प्रतिनिधि ने 15 दिनों के भीतर फुटओवर ब्रिज का काम शुरू होने की जानकारी दी। लोगों का कहना है कि रास्ते के बंद होने की वजह से काफी दिक्कत हो रही है। हम कामकाज के लिए नहीं जा पा रहे। बच्चों को स्कूल पहुंचने में परेशानी हो रही है।