National Herald Case : मनी लांड्रिंग में ED के आरोपपत्र पर कोर्ट ने मांगा स्पष्टीकरण, याचिका पर निर्णय जल्द
राउज एवेन्यू स्थित विशेष न्यायाधीश की अदालत ने नेशनल हेराल्ड से जुड़े मनी लांड्रिंग मामले में ईडी द्वारा दायर आरोपपत्र पर स्पष्टीकरण मांगा है। इस मामले में सोनिया गांधी राहुल गांधी मोतीलाल वोरा आस्कर फर्नांडिस सुमन दुबे सैम पित्रोदा यंग इंडियन और डोटेक्स मर्चेंडाइज प्राइवेट लिमिटेड आरोपित हैं। न्यायाधीश विशाल गोगने अब इस पर निर्णय सुनाएंगे कि ईडी द्वारा दायर आरोपपत्र पर संज्ञान लिया जाए या नहीं।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। राउज एवेन्यू स्थित विशेष न्यायाधीश की अदालत ने नेशनल हेराल्ड से जुड़े मनी लांड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा दायर आरोपपत्र पर ईडी से कुछ स्पष्टीकरण मांगे हैं।
ईडी ने इस मामले में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, सांसद राहुल गांधी, दिवंगत कांग्रेसी नेता मोतीलाल वोरा और आस्कर फर्नांडिस के अलावा सुमन दुबे, सैम पित्रोदा निजी कंपनी यंग इंडियन और डोटेक्स मर्चेंडाइज प्राइवेट लिमिटेड को आरोपित बनाया है।
विशेष न्यायाधीश विशाल गोगने अब शुक्रवार को इस बात पर निर्णय सुना सकते हैं कि क्या ईडी द्वारा मनी लांड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) के तहत दायर आरोपपत्र पर संज्ञान लिया जाए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।