एनसीवेब की चौथी कटऑफ में बीए और बीकॉम में प्रवेश का मौका, जानें किन तारीखों पर खोली जाएगी मिड एंट्री
दिल्ली विश्वविद्यालय के एनसीवेब ने बीए और बीकॉम के लिए चौथी कटऑफ सूची जारी की है। 15200 सीटों में से लगभग 4000 अभी भी खाली हैं। बीकॉम में प्रवेश की अधिक संभावना है। सीटें भरने के लिए 29 और 30 अगस्त को मिड एंट्री खोली जा सकती है। यह अवसर उन छात्राओं के लिए है जिन्होनें पहले आवेदन नहीं किया है। केवल दिल्ली की छात्राएं ही आवेदन कर सकती हैं।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय के नान कालिजिएट वूमेन एजुकेशन बोर्ड (एनसीवेब) ने बीए प्रोग्राम और बीकाॅम में दाखिले के लिए चौथी कट आफ सूची जारी कर दी है।
तीन कट ऑफ और एक स्पेशल कट ऑफ के बाद भी अब तक 15,200 सीटों में से लगभग 11,000 सीटें भर चुकी हैं, जबकि करीब 4,000 सीटें खाली हैं। ऐसे में प्रवेश की संभावना अभी भी बनी हुई है, खासकर बीकाॅम प्रोग्राम में।
चौथी कट ऑफ के आधार पर 26 और 27 अगस्त को प्रवेश लिया जा सकेगा और फीस 29 अगस्त तक जमा करनी होगी। इस बार कट ऑफ में औसतन एक से डेढ़ प्रतिशत की कमी आई है।
बीए प्रोग्राम (इतिहास–राजनीति विज्ञान) में सामान्य श्रेणी के लिए 21 काॅलेज केंद्रों पर प्रवेश बंद हो चुके हैं। अदिति काॅलेज में सामान्य वर्ग की कट ऑफ 44 प्रतिशत, भगिनी निवेदिता में 43, जेडीएम में 65, देशबंधु में 51 और अरबिंदो कालेज में 47 प्रतिशत रही।
वहीं, एससी, एसटी और पीडब्लयूडी श्रेणी में अदिति काॅलेज में कट ऑफ क्रमशः 39, 38 और 37 प्रतिशत तक रही। ओबीसी श्रेणी में हंसराज काॅलेज में सर्वाधिक 71 प्रतिशत कट ऑफ रही, जबकि अन्य काॅलेजों में यह 41 से 56 प्रतिशत के बीच रही।
बीए प्रोग्राम (इकोनमिक्स–राजनीति विज्ञान) में सामान्य श्रेणी के लिए 10 काॅलेजों में प्रवेश बंद हो गए हैं, जिसमें माता सुंदरी काॅलेज की कट आफ सबसे ऊंची 58 प्रतिशत रही। आरक्षित श्रेणियों में इस प्रोग्राम में अब भी प्रवेश की संभावना है।
बीकाम प्रोग्राम में सामान्य वर्ग से लेकर आरक्षित श्रेणियों तक प्रवेश के अवसर अधिक बने हुए हैं। हंसराज और मिरांडा हाउस में ओबीसी श्रेणी के लिए सर्वाधिक कट आफ 73 प्रतिशत रही, जबकि कई कॉलेजों में एससी, एसटी और पीडब्लयूडी श्रेणी के लिए कट आफ 44 से 68 प्रतिशत के बीच रही।
एनसीवेब निदेशक प्रो. गीता भट्ट ने कहा कि बीकाॅम में प्रवेश की संभावना सबसे अधिक है और सीटें भरने के लिए 29 और 30 अगस्त को मिड एंट्री भी खोली जा सकती है।
इसमें वही छात्राएं आवेदन कर सकेंगी, जिन्होंने पहले आवेदन नहीं किया था। उन्होंने स्पष्ट किया कि एनसीवेब में प्रवेश केवल दिल्ली निवासी छात्राओं को ही दिया जाता है। चार कट ऑफ के बाद भी प्रवेश का अवसर बरकरार है, छात्राओं में अब भी सीट पाने की उम्मीद जिंदा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।