Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IIT बॉम्बे के सहयोग से शिक्षकों को स्किल्ड बनाएगी NDMC, 240 शिक्षकों को मिलेगा ट्रेनिंग

    Updated: Wed, 27 Aug 2025 11:33 PM (IST)

    नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (एनडीएमसी) ने शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए आईआईटी बॉम्बे के साथ मिलकर शिक्षकों के लिए क्षमता निर्माण कार्यक्रम शुरू किया है। इस कार्यक्रम में 240 शिक्षकों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस वर्चुअल रियलिटी और भारतीय ज्ञान प्रणाली जैसे विषयों पर प्रशिक्षण दिया जाएगा। एनडीएमसी का लक्ष्य शिक्षकों को आधुनिक शिक्षण विधियों से जोड़ना है ताकि वे छात्रों को भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार कर सकें।

    Hero Image
    एनडीएमसी ने शिक्षक प्रशिक्षण को बेहतर बनाने के लिए आईआईटी बॉम्बे के साथ साझेदारी की। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (एनडीएमसी) ने शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार और शिक्षकों को आधुनिक समय के अनुरूप प्रशिक्षित करने की दिशा में ऐतिहासिक पहल की है।

    परिषद ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) बॉम्बे के शैलेश जे. मेहता स्कूल ऑफ मैनेजमेंट के साथ हाथ मिलाकर शिक्षकों के लिए एक विशेष क्षमता निर्माण कार्यक्रम शुरू किया है।

    यह समझौता राजधानी के शिक्षा जगत को नई ऊंचाइयां देने वाला साबित होगा। एनडीएमसी के अध्यक्ष केशव चंद्रा ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षकों को नई शिक्षण विधियों, भारतीय ज्ञान परंपराओं और उन्नत तकनीकों से जोड़ना है ताकि वे छात्रों को भविष्य की चुनौतियों से निपटने में सक्षम बना सकें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि यह पहल केवल प्रशिक्षण तक सीमित नहीं है, बल्कि शिक्षा को मूल्य आधारित और समग्र बनाने का भी एक प्रयास है।

    इस कार्यक्रम के तहत 240 शिक्षकों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, वर्चुअल रियलिटी, भारतीय ज्ञान प्रणाली, मानसिक स्वास्थ्य और उभरती शिक्षण तकनीकों जैसे विषयों पर विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा।

    ओएसडी (शिक्षा) रंजना देशवाल ने कहा कि इससे शिक्षक अधिक प्रभावी ढंग से कक्षाएं संचालित कर सकेंगे और छात्रों के समग्र विकास में योगदान दे सकेंगे। निदेशक (शिक्षा) कृतिका चौधरी ने इस पहल को विकसित भारत की दिशा में एक परिवर्तनकारी कदम बताया।

    उनके अनुसार, सशक्त शिक्षक ही शिक्षा सुधार की असली ताकत हैं। आईआईटी-बॉम्बे के साथ यह साझेदारी एनडीएमसी की दूरदर्शी सोच और आने वाली पीढ़ी के उज्ज्वल भविष्य का एक मज़बूत आधार मानी जा रही है।